आप पूछेंगे कि ये क्या बला है? भाई, शुद्ध हिंदी में ये है मेरा गीकी न्यूईयर-रिसॉल्यूशन. अब समझ में आया? ठीक. तो, नियम भले ही कुछ कहें , नीचे...
आप पूछेंगे कि ये क्या बला है? भाई, शुद्ध हिंदी में ये है मेरा गीकी न्यूईयर-रिसॉल्यूशन. अब समझ में आया? ठीक. तो, नियम भले ही कुछ कहें, नीचे मेरे कुछ नववर्ष-संकल्प हैं. और, मैं तन-मन-धन यानी बेग-बोरो-स्टील, चाहे जैसे भी हो, राह के हर रोड़े को दूर कर इन्हें पूरी करने की कोशिश करूंगा.
- · अपना छः महीना पुराना कंप्यूटर कबाड़ में फेंक कर (कोई बताएगा, पुराने कंप्यूटर की कोई रीसेल वेल्यू भी होती है क्या?) नया 4K रेज़ोल्यूशन वाला कंप्यूटर खरीदूंगा (आशीष के नववर्ष संकल्प से प्रेरित, और समर्पित)
- · अपना सद्यः खरीदा, सद्यः अद्यतन किया गया स्मार्टमोबाइल ओएलएक्स पर बेच कर विंडोज़10 वाला लूमिया / नेक्सस 7 / एप्पल आईफ़ोन 7 – इनमें जो भी पहले जारी होगा, वो खरीदूंगा (टीवी के विज्ञापनों और जेडडीनेट के फ्यूचरिस्टिक रीव्यू से प्रेरित).
- · अपना एचडी 3डी स्मार्टटीवी एक्सचेंज में देकर नयी तकनीक का अल्ट्राएचडी 8K कर्व्ड-स्क्रीन 4डी टीवी खरीदूंगा. आप कहेंगे कि ये टीवी में 4डी नाम तो अब तक नहीं सुना. मैंने भी कौन सा सुना है, मगर तकनीक में छः महीने बहुत होते हैं. शायद 4डी आकर चला जाए, ऑब्सलीट हो जाए और 5डी भी आ जाए. या फिर सीधे ही 6डी दौड़ता चला आए! सो, संकल्प में अपनी तैयारी पूरी है.
- · अपना बेसुरा बोस साउंडटच को फेंक कर नया, हजार गुना बढ़िया संगीत सुनाने वाले स्पीकर देवीलेट फैंटम को खरीदूंगा. वो भी एक ठो नहीं, पूरे पाँच. शायद आपमें से कुछ को यह नहीं मालूम हो कि शौचालय के निर्वाण जैसे वातावरण में बढ़िया वाईफ़ाई सिस्टम से संगीत सुनने का अलग ही आनंद है.
- · मुझे मारूति से आगे की दुनिया देखनी है. सो, मैं अपनी विरासत में मिली कार को टेस्ला इलेक्ट्रिक कार से बदल दूंगा, और यदि गूगल सेल्फड्राइव कार बाजार में आई, तो फिर उसे ही खरीदूंगा – क्योंकि भारतीय सड़कों में कार चलाना वैसे भी अब दिनोंदिन मुहाल होता जा रहा है.
- · अपने आपको और स्मार्ट बनाऊंगा – एक अदद स्मार्टवाच खरीदूंगा, और साथ ही अपने वेरियोग्लास चश्मे को गूगल ग्लास से बदल लूंगा.
- · दपायरेटबे (अब ये न पूछना कि ये क्या है?) डाउन एंड आउट हो गया है तो क्या हुआ, तमाम अन्य टोरेंट साइटों से न्यूनतम 100 जीबी माल-मसाला हर माह डाउनलोड करूंगा. इसके लिए 4टीबी वाले 10 एक्सटर्नल हार्डडिस्क का ऑर्डर गूगल-मार्केटिंग सप्ताह में 50 प्रतिशत की अच्छी-खासी छूट के साथ पहले ही दे दिया है! और, वैसे भी 4जी टेक्नीक इस साल अपने देश में अपने जैसे गीकी लोगों के लिए ही तो आ रिया है!
नई टेक्नोलॉजी एडॉप्ट करने के मेरे संकल्पों को पूरा करने के लिए विश्व की तमाम कंपनियां नए, बेहतर उत्पाद जारी करने के लिए जी जान से लगी हुई हैं. अब, मेरे इन संकल्पों की राह में एकमात्र रोड़ा है मनी-फ़ैक्टर – मेरा बैंक बैलेंस. यदि मेरे इनबॉक्स में नित्य सैकड़ों की संख्या में आने वाले ऑनलाइन लॉटरी और विरासती संपत्ति के एकाध संदेश भी सही निकल गए, तो मानिए, मेरे ये सारे संकल्प पूरे हो जाएंगे.
तो, क्या आप मेरे लिए दुआ नहीं करेंगे? भई, मेरे ये संकल्प पूरे हों इसके लिए नहीं, बल्कि एकाध लॉटरी के या विरासती स्पैम-ईमेल सचमुच सही निकल जाएं इसके लिए!
COMMENTS