डिजिट पत्रिका के हिंदी में ऑनलाइन उपलब्ध होने की सूचना कुछ यूं मिली - तो, जाहिर है, तुरंत ही दौड़ पड़े digit.in हिंदी साइट पर. पर, अरे...
डिजिट पत्रिका के हिंदी में ऑनलाइन उपलब्ध होने की सूचना कुछ यूं मिली -
तो, जाहिर है, तुरंत ही दौड़ पड़े digit.in हिंदी साइट पर.
पर, अरे! यह क्या?
नयी स्टोरिज (?? यह क्या होता है?) में 1 दिसम्बर को छापा गया माल है. और शायद 2 दिसंबर के बाद - यानी महीना होने को आया, और हिंदी साइट अपडेट नहीं हुई है. क्या यह मासिक डिजिट पत्रिका का हिंदी ऑनलाइन रूप है जो महीने में एक बार अपडेट होगा? तब तो यह चल चुका! इस साइट पर अब तक महज दर्जन भर आलेख ही हैं, वे भी सतही किस्म के.
खुदा खैर करे!!
हिंदी डिजिट वालों, जब आपने गूगल हिंदी वाइस सर्च को टेस्ट किया तो खुद ही बताया कि हिंदी में ऑनलाइन सामग्री कम होने के कारण हिंदी सर्च परिणाम सही नहीं आते, तो सामग्री तो नियमित भरो!!! और, हिंदी को हिंग्लिश भी मत बनाओ!!!
COMMENTS