बारह करोड़ छः लाख तिरपन हजार एक सौ इकसठ बार देखा गया! आप पूछेंगे कि क्या? तो यह यू-ट्यूब का कोई वायरल वीडियो नहीं है. और न ही कोई मनोरंजक ट...
बारह करोड़ छः लाख तिरपन हजार एक सौ इकसठ बार देखा गया!
आप पूछेंगे कि क्या?
तो यह यू-ट्यूब का कोई वायरल वीडियो नहीं है. और न ही कोई मनोरंजक ट्वीट.
यह मेरे गूगल+ प्रोफ़ाइल को देखे जाने का आंकड़ा है.
झटका लगा ना?
यूं ही जब कुछ विचरण कर रहा था तो इस आंकड़े को देख कर मुझे भी तगड़ा झटका लगा था!
नीचे का चित्र देखें -
और, यदि पुष्टि करना चाहें तो मेरे गूगल+ प्रोफ़ाइल के पृष्ठ के लिंक पर जाएं . पर, वहां जाकर आप इन आंकड़ों में वृद्धि ही करेंगे!
3 ख़ान + रोशन + कुमार के संयुक्त आंकड़ों से भी संभवतः अधिक!
परंतु लोगों को किसी के प्रोफ़ाइल में इतनी अधिक दिलचस्पी क्यों होगी भला? हाँ, बॉट्स (स्वचालित कंप्यूटर प्रोग्राम जो पेज को बार बार लोड / रीफ़्रेश करते रहते हैं) की करतूत यह ज्यादा लगती है.
जो भी हो, असल बात तो गूगल बाबा ही बता सकते हैं. पर, उनसे पूछे कौन?
अरे तो इसमें तो आपको मिठाई बाँटनी चाहिये एक लड्डू हमारे हाथ भी आयेगा
हटाएंरोचक !! वैसे अधिकाँश हिन्दी ब्लॉगरों के गूगल प्लस अकाउंट के प्रोफाइल के व्यूज उनके ब्लॉग के कुल पृष्ठदृश्य से ज्यादा ही है। सादर।।
हटाएंनई कड़ियाँ :- हिन्दी चिट्ठाकारों (ब्लॉगरों) के लिए आ रहा है गूगल एडसेंस Google Adsense !!
बधाई हो - कितने महत्वपूर्ण हैं आप ,फिर भी हम लोगों के साथ -हम लोग धन्य हुए !
हटाएंप्रशंसनीय आंकड़ा
हटाएंअतुल्य योगदान है आपका...बधाईयाँ...
हटाएंवाह क्या बात है
हटाएंसचमुच, वाह क्या बात है - कल से (एक दिन में) आंकड़े में 20 हजार की और वृद्धि हो गई है! ये तो शर्तिया किसी बॉट की कारस्तानी लगती है, परंतु गूगल बाबा पकड़ क्यों नहीं पा रहे ये नहीं पता
हटाएंआपके बारह करोड़ में हमें तो पूरा भरोसा है। जन हम जैसे के भी दो करोड़ दिखाए तो आप भला क्यूँ पछ्ताएं?
हटाएंहा हा हा
सादर
पर, यही तो समस्या है. ये बारह करोड़ इस ब्लॉग के पृष्ठ दृश्य के होते तो मामला कुछ और हो जाता!
हटाएं