हिंदी कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बालेंदु दाधीच एक जाना-पहचाना नाम है. बालेंदु ने एक नई पेशकश की है. वे एक साइबर शो लेकर आए हैं जिसमें वे विज...
हिंदी कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बालेंदु दाधीच एक जाना-पहचाना नाम है.
बालेंदु ने एक नई पेशकश की है. वे एक साइबर शो लेकर आए हैं जिसमें वे विज्ञान व तकनीक के बारे में इसी नाम के यू-ट्यूब चैनल पर ऑडियो-वीडियो की नियमित प्रस्तुति देंगे.
पहला एपिसोड नीचे प्ले बटन पर क्लिक कर देखें.
आप चाहें तो इस चैनल की ग्राहकी ले सकते हैं, ताकि जब भी नया वीडियो जारी हो आपको सूचना मिल जाए और आप नवीनतम टेक्नोलॉजी से अद्यतन बने रहें.
अभी देखा. बहुत उम्दा.
हटाएंसब्स्क्राइब करने के लिए "ग्राहकी" का प्रयोग पहली बार देखा. कुछ अटपटा है लेकिन शायद और कोई उपयुक्त शब्द नहीं है.
बहुत उम्दा...
हटाएंवाह, अब अच्छा लगा। मजा आ गया।
हटाएंप्रोफेशनल क्वालिटी का शो है.
हटाएं