क्या आपको अपने कार्य का बाई-डिफ़ॉल्ट डेफ़िनिशन, परिभाषा, काम का दायरा याद है?* . यदि नहीं तो अपडेट कर लें. यदि आपको याद न हों, और आपने परि...
क्या आपको अपने कार्य का बाई-डिफ़ॉल्ट डेफ़िनिशन, परिभाषा, काम का दायरा याद है?* .
यदि नहीं तो अपडेट कर लें. यदि आपको याद न हों, और आपने परिभाषित कार्य से कुछ इतर किया तो दुर्गा शक्ति नागपाल की तरह परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
कुछ आम-प्रचलित पदनामों के कार्यों की डिफ़ॉल्ट परिभाषाएं दी जा रही है.
- नेता : ........ (है कोई माई का लाल जो इनकी परिभाषा देकर अपने लिए आफत मोल ले ले?)
- आईएएस अधिकारी : नेताओं के भ्रष्टाचार में सक्रिय भागीदारी/साझेदारी के लिए (नहीं तो हश्र दुर्गा शक्ति नागपाल के समान तय समझें!)
- सिविल इंजीनियर - गड्ढेदार सड़क, क्रेक और लीक करते हुए भवन बनवाने के लिए
- बिजली इंजीनियर - बिजली कटौती ठीक से हो रही है या नहीं, तथा उपभोक्ता ठीक से बिल भर रहे हैं या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए
- डॉक्टर - एमआर द्वारा सुझाए गए महंगी दवाइयां और पैथॉलॉजी सेंटर द्वारा सुझाए गए अनावश्यक, महंगे जांच लिखने के लिए
- बाबू - जब तक खर्चा पानी न मिल जाए, फ़ाइल में कुछ न कुछ खामी निकाल कर रोकने के लिए
- वकील - हर केस में अगली तारीख लगवाने के लिए
- दूधवाला - पानी में दूध मिलाकर बेचने के लिए
- पुलिस - एफआईआर दर्ज नहीं करने व हर संभव केस में उगाही के लिए
- ऑटो/टैक्सी ड्राइवर - अधिकतम सवारी के साथ रॉग साइड से कट मारते हुए न्यूनतम समय में अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए
बहुत से नाम छूट रहे हैं. आप भी आमंत्रित हैं अपना योगदान देने के लिए.
(*केवल भारत भूमि में लागू)
पाठकों के लिए एक पहेली - जरा देखें तो कि आपका आईक्यू कितना है. ऊपर शीर्षक में %$#^ का अर्थ क्या है?
बहुत सुन्दर लिखी है रविशंकर जी ,नेता टोपी पहन कर ही बनते है और हर काम में प्रतिशत कोमिसन खाते है और डालर खरीदकर विदेशी में जमा करते है ,नाम से नहीं नंबर से .लुट का सही तरीका है ना?
हटाएंlatest post नेताजी सुनिए !!!
latest post: भ्रष्टाचार और अपराध पोषित भारत!!
%$#^ के लिए बहुत सड़ी भाषा का इस्तेमाल करना पड़ेगा जी.
हटाएं%^&**@# के अलावा क्या कहूं
हटाएंआज की बुलेटिन काकोरी कांड की ८८ वीं वर्षगांठ और ईद मुबारक .... ब्लॉग बुलेटिन में आपकी पोस्ट (रचना) को भी शामिल किया गया। सादर .... आभार।।
हटाएंसबको सम्मति दे भगवान..
हटाएंपहेली बहुत मुश्किल रख छोडी है :-)
हटाएंइस शब्द के कितने पर्यायवाची हैं, लेकिन लिखा एक भी नहीं जा रहा।
वैसे जहां परिभाषा देने के लिये चैलेंज किया है, वहां मैनें तो पोस्ट टाईटल पढ लिया है।
प्रणाम
सटीक हैं सभी परिभाषाएं ...
हटाएंbadhai
हटाएंbadhai........
हटाएंआपकी इस ब्लॉग-प्रस्तुति को हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 6 अगस्त से 10 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।
हटाएंकृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा