आधुनिक बोध कथा - पुनर्मंत्रीभव: भा रत देश में एक पहुँचा हुआ, सिद्ध साधु था. साधु के पास एक दिन भारत का एक मंत्री पहुँचा और अपनी व्यथा...
आधुनिक बोध कथा -
पुनर्मंत्रीभव:
भारत देश में एक पहुँचा हुआ, सिद्ध साधु था.
साधु के पास एक दिन भारत का एक मंत्री पहुँचा और अपनी व्यथा सुनाई -
"मुझे लॉबीइस्ट धमकाते हैं!"
साधु ने मंत्री के ऊपर अपना हाथ रखा, आशीर्वाद दिया. मंत्री को लॉबीइस्ट बना दिया.
कुछ दिनों के बाद लॉबीइस्ट बना मंत्री फिर से साधु के पास पहुँचा, और अपनी व्यथा सुनाई -
"मुझे सीनियर आईएएस अफसर धमकाते हैं"
साधु ने उसे एक सीनियर आईएएस अफसर बना दिया.
कुछ समय बाद वह सीनियर आईएएस अफसर फिर साधु के पास आया. अपना दुखड़ा सुनाया -
"मुझे मंत्री धमकाते हैं"
साधु ने अपने उस अनन्य, प्रिय भक्त के ऊपर अपनी दया दृष्टि डाली, आशीर्वाद देने के लिए अपना हाथ उठाया और कहा -
"पुनर्मंत्रीभव:"
---
क्या थे, क्या हो गये और क्या होंगे अभी।
हटाएं.रोचक प्रस्तुति .आभार . मगरमच्छ कितने पानी में ,संग सबके देखें हम भी . आप भी जानें संपत्ति का अधिकार -४.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN क्या क़र्ज़ अदा कर पाओगे?
हटाएंDear frends,
हटाएंदेखते जाइये क्या क्या होता है
हटाएंअब मंत्री कहे -मुझे जनता से डर लगता है।
हटाएंअथ हितोपदेशम कथा इति
हटाएंइस बोध कथा से हमें क्या शिक्षा मिलती है बच्चो?
अच्छी बोध कथा ।
हटाएंयाने कि अपन जैसे भी हैं, बहुत अच्छे हैं। तसल्ली मिली।
हटाएं