अब यह बात मैं नहीं कर रहा हूँ. नहीं तो लोग मुझ पर पिल पड़ेंगे और मेरी खुद की पोस्टों में से वर्तनी की सैकड़ों गलतियाँ निकाल कर दिखा देंगे...
अब यह बात मैं नहीं कर रहा हूँ. नहीं तो लोग मुझ पर पिल पड़ेंगे और मेरी खुद की पोस्टों में से वर्तनी की सैकड़ों गलतियाँ निकाल कर दिखा देंगे. भई, यह बात मैं नहीं, स्पेलगुरू कह रहे हैं. और यदि वे स्पेलगुरू हैं, तो जरूर सही ही कह रहे होंगे. यह स्क्रीनशॉट देखें -
और, यदि सचमुच में ऐसा है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अब आप मात्र 399 रुपए में अपनी वर्तनी सुधार सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है.
वैसे तो यह बेहद सस्ता मगर काम का सॉफ़्टवेयर वर्तनी जांच में आपकी सचमुच में सहायता करेगा, मगर पूरी तरह नहीं. क्योंकि कहाँ कि का प्रयोग करना है और कहाँ की का, वो ये नहीं बता पाएगा (आखिर यह भी तो एक तरह की गलत वर्तनी हुई ना)! फिर भी यह है तो काम का.
स्पेलगुरू की एक विस्तृत समीक्षा पहले भी दी जा चुकी है.
acchi jankari hai
हटाएंआप में से बहुत अच्छा किया गया है. उपहार आप सब समय की संख्या.
हटाएंमतलब हिन्दी ब्लॉग और बेवसाइट स्पेलगुरु के लिये रोजी-रोटी का जुगाड़ है।
हटाएंअपने को तो अपने दिमाग वाले स्पेलगुरु पर ज्यादा भरोसा है, जिसने ३ वर्ष हिन्दी साहित्य पढ़ा और फ़िर सतत पढ़ ही रहा है ।
हटाएंआपने मेरी पसन्द की बात बताई और औजार सुझाया। मैं इसे लेना चाहूँगा। आपकी सहायता लगेगी मुझे। आपसे फोन पर बात करूँगा।
हटाएंसच है, सुधरते रहना सतत प्रक्रिया हो जाये।
हटाएंसही कहा है स्पेल्गुरु !!
हटाएंहास्यापद बात तो यह है की इस बात को अंग्रेजी में लिखा गया है
हटाएंतो ये हिन्दी वर्तनी के मात्रा गुरु हैं -गुरु या गुरू ?
हटाएंभाई साहब आपने आवश्यक जानकारी दे दी यह मिलेगा कैसे मेल करें या ३९९ रूपया कैसे भेजूं बतलाएं .मोबाईल नंबर ९८२७८८३५४१.रमाकांत सिंह
हटाएंबहुत ही अच्छी जानकारी दी है सर जी, कभी इधर आकर मेरी कमियां बता दो ताकि मैं अपने ब्लॉग में आवश्यक सुधार कर सकूँ ..धन्यवाद
हटाएंएचटीएमएल हिन्दी में
अपना-अंतर्जाल