जीरो लॉस की थिअरी का जेनरेलाइजेशन अपने फायदे के लिए आप भी कर सकते हैं. ये देखिए कुछ नमूने: · फिब्बल : योर ऑनर, बेशक मेरे मुवक्किल ने चोर...
जीरो लॉस की थिअरी का जेनरेलाइजेशन अपने फायदे के लिए आप भी कर सकते हैं. ये देखिए कुछ नमूने:
· फिब्बल : योर ऑनर, बेशक मेरे मुवक्किल ने चोरी किया है, मगर उसने उस चोरी के माल का कोई जायज नाजायज उपयोग निजी या सार्वजनिक उपयोग हेतु नहीं किया है. जब उसका उपयोग ही नहीं हुआ तो जीरो लॉस थ्योरी के मुताबिक उसका कोई अपराध ही नहीं हुआ. यानी जीरो क्राइम... (स्रोत - तरकश )
· फिब्बल : योर ऑनर, बेशक मेरे मुवक्किल ने ये हत्या की है. मगर योर ऑनर, ये संसार नश्वर है. जो आता है वो जाता है. हर किसी को किसी न किसी दिन मरना है. यमराज किसी को जल्द बुलाता है तो किसी को देर से. फिर इस नश्वर संसार में आत्मा तो अजर अमर अमिट है. तो ऐसे में जीरो लॉस थ्योरी के मुताबिक कोई अपराध ही नहीं बनता...
· फिब्बल : योर ऑनर, मेरे मुवक्किल ने बेशक भ्रष्टाचार कर करोड़ों बनाये हैं, मगर उसने उन्हें सुरक्षित स्विस बैंक में रखा है. इस तरह से देश का पैसा विश्व के सबसे सुरक्षित बैंक में सुरक्षित है योर ऑनर! जीरो लॉस थ्योरी के मुताबिक यहाँ भी कोई अपराध नहीं बनता. यानी जीरो करप्शन...
· फिब्बल : योर ऑनर, मेरे मुवक्किल ने घूसखोरी, कमीशन बाजी कर आय से अधिक संपत्ति हासिल की है तो यह सारी संपत्ति देश में ही तो है योर ऑनर! करोड़ों की कोठियाँ शहर और राज्य ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित कर रही हैं. यहाँ तो जीरो लॉस क्या, नेट गेन का मामला बनता है योर ऑनर...
· फिब्बल : योर ऑनर, मेरे मुवक्किलों ने खुले आम सार्वजनिक लूट पाट, आतंकवाद, दंगाफसाद किए हैं. मगर इन्होंने अपने ही शहर में, अपने ही मुहल्ले में अपने ही भाई बंधुओं को मारा काटा और लूटा है योर ऑनर! अपना खुद का नुकसान कोई नुकसान होता है योर ऑनर? यहाँ तो टोटल जीरो लॉस है योर ऑनर...
दलीलें अभी जारी हैं....
मजेदार...।
जवाब देंहटाएंक्या बात है। जीरो लास!
जवाब देंहटाएंइसे पैटेन्ट करा लेना चाहिये।
जवाब देंहटाएंअब जाके भेजा में घुसा है कि- इ "ज़ीरो लॉस" काउना बीमारी का नाम है.
जवाब देंहटाएंबहुत ही मनोरंजक...|
सादर|
चलिए तरीका कुछ भी हो बात समझ में आ जाये तो बहुत बड़ी बात है .
जवाब देंहटाएंGood,pl.continue Zero loss theory and assessment
जवाब देंहटाएंGood,pl.continue this ZERO LOSS assessment theory.
जवाब देंहटाएं"जीरो लॉस" सिद्धान्त ने जितनी कल्पनाशीलता लोगों की बढ़ाई है, वह अपने आप में बेमिसाल है!
जवाब देंहटाएंZero loss theory ka formula Dr Ramanujam se to sikha nahi per hai damdar.SoniMohan ka khewanhar P'Daa ke bad achha mila hai.
जवाब देंहटाएंZero loss theory ka formula Dr Ramanujam se to sikha nahi per hai damdar.SoniMohan ka khewanhar P'Daa ke bad achha mila hai.
जवाब देंहटाएं