बहुत पहले मैं एक हिंदी ब्लॉग अवार्ड समिति का चयनकर्ता बन कर यह दर्दे डिस्को कर चुका हूँ. पर अब हालिया हाहाकार से प्रेरित होकर मैंने इसे थ...
बहुत पहले मैं एक हिंदी ब्लॉग अवार्ड समिति का चयनकर्ता बन कर यह दर्दे डिस्को कर चुका हूँ. पर अब हालिया हाहाकार से प्रेरित होकर मैंने इसे थोड़ा सा मॉडीफाई किया है.
मुलाहिजा फरमाएं:
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर...
हू हू हू ओ या या या आआआ...
वान्ना मेनी स्लीपलेस नाइट्स?
वान्ना ड्रीडफुल, हांटिंग, हॉरिबल नाइटमेअर्स?
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
बी ए ब्लॉग सम्मान प्रेजेंटर
धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर हो हो हो....वान्ना डिग योर पास्ट?
वान्ना क्वेश्चंड योर कैपेबिलिटीज़?
वान्ना शो योर कास्ट क्रीड एंड क्रेडेंशियल्स?बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
बी ए हिन्दी ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर हो हो हो....वान्ना सी टर्निंग आईज़?
वान्ना सी मोकिंग फेसेस एट यू?
वान्ना मेकिंग फ़न ऑव योर सेल्व?
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
बी ए हिन्दी ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर हो हो हो....वान्ना बैग पार्डन टू एवरी सैन एंड इनसैन?
वान्ना गो एक्स्प्लेनिंग एवरी रैट एंड कैट?
वान्ना मेक योर ब्लॉगिंग लाइफ फुल्ली मैश?
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
बी ए हिन्दी ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर
धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर हो हो हो....धम चिका धूम हुम हू हू ओ या या आआआ...
बी ए हिन्डी ब्लॉग अवार्ड प्रेजेंटर हो हो हो....
--
(फिल्मी गाना दर्दे डिस्को के थीम पर आधारित)
देखिये रवि जी, ये गाना बहुत अच्छा है इसका बजाना भी अच्छा ही होगा ....परन्तु हम तो आपको वोट दे चुके हैं सनम...........
हटाएंधन्यवाद. और आप भी सम्मान बांटने से तौबा कर अब अपमान बांटने निकल पड़े हैं..
हटाएंहा हा हा हा, हम तो डांस भी कर लिये..
हटाएंहाँ यह गाना हम सब सम्मानित-असम्मानित ब्लॉगरों को डांस करवाने की कूवत रखता है.
हटाएंहै न?
:-):-)
हटाएं:-):-)
हटाएं:-):-)
..नहले पे दहला !
हटाएं
हटाएंआपका ददरे-दिल जानकर इच्छा हुई कि एक श्रेणी "ब्लॉग सम्मान चयनकर्ता" पुरस्कार की भी होनी चाहिये।
जी हाँ, बिलकुल होनी चाहिए. हम आप मिल कर चलिए प्रारंभ करते हैं
हटाएंलगता है हाहाकारी पैरोडी की केटेगरी का भी कोई पुरस्कार है!
हटाएंतो आपने इसे हाहाकारी पैरोडी पुरस्कार के लायक मान लिया? आपका धन्यवाद!
हटाएंबड़ा माडर्न गाना है यह तो -आप की पसंद भी !
हटाएंब्लॉग पुरस्कारकर्ता पुरस्कार श्रेणी में तो अपने रवीन्द्र प्रभात जी बाजी मार ले जायेगें ,
ज्यादा भीड़ भड़क्का भी नहीं होने का ! इस समिति में मुझे भी शामिल कर लें -इसमें जियादा
थुक्का फजीहत नहीं होने का
चलिए, आपको शामिल कर लिया!
हटाएंमगर ये क्या गारंटी है कि इसमें ज्यादा थुक्का.... नहीं होने का?
समझने के लिये दिमाक लगाना पढेगा
हटाएं[si="5"]युनिक ब्लाग [/si]
'दर्द का हद से गुजर जाना है, दवा हो जाना' अब तक सुना ही सुना था। अब उसका, 21वीं सदी का ब्लॉग संस्करण देख लिया। खुद पर हँसना बहुत ही मुश्किल काम है और आसान काम आप करते नहीं।
हटाएंसलाम आपको, आपके जीवट को।
Thank you for gives us a good post by admin.I am so happy to read your post .I have also a Blog.You are welcome to follow bangla newspaper my site
हटाएंगजब हैं आप तो, दर्द के डिस्को में भी ब्लोगिंग घुसेड़ दी ।
हटाएंअच्छा?
हटाएंमगर ये तो बताएं, ब्लॉगिंग आजकल कहां कहां नहीं घुसा है?
तो आपने भी रीमिक्स निकाल दिया? बढ़िया है, पुराने गानों को नए साज़ के साथ निकालने का ज़माना है!
हटाएंरही बात निर्णायक बन निर्णय देने की, तो वहाँ रचना सिंह ने जो टिप्पणी दी थी मैं निजी तौर पर उससे इत्तेफ़क रखता हूँ, कि यदि तीन फाईनलिस्ट हैं समान अंकों के साथ तो किसी एक को पुरस्कृत करना क्योंकि वह किसी विषेश जाति, लिंग, तबके आदि से है यह उचित नहीं। जिन मापदण्डो पर मूल्यांकन किया जा रहा है उनके साथ ईमानदार रहना चाहिए।
आमतौर पर निर्णायकों का फैसला फाइनल होता है, ज़ाहिर है आपने जिस प्रतियोगिता में निर्णय सुनाया वहाँ भी ऐसा होगा। तो जब आप लोगों ने अपने विवेक से निर्णय सुना दिया तो फिर आपको किसी को कोई सफ़ाई देने की आवश्यकता नहीं रह जाती, आप निर्णायक थे आपने अपनी सूझ-बूझ से निर्णय लिया और मामला खत्म। आप जितना अपनी सफ़ाई देंगे, खोदने वाले उतना गहरा गड्ढा खोदेंगे क्योंकि वो तो आपको गिराने की फिराक में हैं! इसलिए नेवर एक्सप्लेन युअरसेल्फ़, निर्णय हो गया सो हो गया।
हाँ, आपका कहना एकदम सही है.
हटाएंहमसे यही गलती हुई थी कि हमने अपने आपको निष्पक्ष घोषित करने के लिहाज से अपनी विधि सार्वजनिक कर दी थी और आपत्तियों पर सफाई देने लग गए थे.
बाकी सीख तो मिल ही गई थी और अब आपकी बातें भी गांठ बांध ली हैं हमने.
हाहाकार के पूरे मजे लूट रहे हैं हम ॥ आज तो नाच भी लिये
हटाएंडिस्को?
हटाएं