यदि आपके पास असीमित उपयोग का इंटरनेट (वायर्ड) कनेक्शन है और साथ में टाटा स्काई+ एचडी है, तब तो सचमुच आप अपनी लाइफ को दोहरा जिंगालाला बना सकत...
यदि आपके पास असीमित उपयोग का इंटरनेट (वायर्ड) कनेक्शन है और साथ में टाटा स्काई+ एचडी है, तब तो सचमुच आप अपनी लाइफ को दोहरा जिंगालाला बना सकते हैं.
टाटा स्काई+ एचडी में अब इंटरनेट कनेक्शन के जरिए नए-पुराने फ़िल्मों, टीवी सीरियलों के असीमित संख्या में डाउनलोड कर देखने की सुविधा उपलब्ध है. यानी अब आप अपने बुद्धू बक्से को थोड़ा स्मार्ट बना सकते हैं. वैसे भी अब स्मार्ट टीवी का जमाना है, जिसमें इंटरनेट की तमाम सुविधाएँ भी आने लगी हैं.
यदि आपके पास टाटा स्काई+ एच डी है तो आप अपने बुद्धू बक्से को थोड़ा सा ही सही, स्मार्ट बना सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होता. बस अपने इंटरनेट के वायर कनेक्टर को टाटा स्काई+ एचडी में लगा दीजिए. जैसे ही आपके सेटटॉप बक्से में इंटरनेट की सुविधा हासिल हो जाएगी, डाउनलोड के विकल्प दिखने लगेंगे. अब डाउनलोड मैनेजर से वांछित प्रोग्राम को चुनें और प्रोग्राम डाउनलोड कर उसका आनंद लें. मेरे 512 केबीपीएस कनेक्शन में कोई छः घंटे में एक पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाती है. मैंने अभी राजकपूर की फ़िल्म आग को डाउनलोड करके देखा. अनुभव लाजवाब रहा.
टाटा स्काई वीडियो ऑन डिमांड:
टाटा स्काई का वीडियो ऑन डिमांड - इंटरनेट कनेक्शन के बगैर:
टाटा स्काई का वीडियो ऑन डिमांड इंटरनेट कनेक्शन सहित:
टाटा स्काई का वीडियो ऑन डिमांड इंटरनेट कनेक्शन सहित - सैकड़ों फ़िल्मों में से पसंदीदा डाउनलोड कर देखें:
टाटा स्काई का वीडियो ऑन डिमांड इंटरनेट कनेक्शन सहित - अपने पसंदीदा एपीसोड तिथिवार चुनकर डाउनलोड कर देखें:
वीडियो ऑन डिमांड इंटरनेट कनेक्शन सहित - चुनें फ़िल्मों, कंसर्ट अथवा चैनलों में से वीडियो - असीमित विकल्प:
यदि आपके पास टाटास्काई+ एचडी नहीं है, या नहीं लेना चाहते हैं तो बाजार में 2 से 10 हजार की रेंज में (हार्ड डिस्क समेत या उसके बगैर) सेट टॉप मिल रहे हैं जिसे आप ठीक इसी तरह अपने असीमित इंटरनेट कनेक्शन से यूट्यूब वीडियो जैसी चीजों का आनंद अपने टीवी पर ले सकते हैं.
--
पढा।
जवाब देंहटाएंयह तो बहुत अच्छा उपाय बताया आपने, हम तो यूट्यूब देख लेते हैं ब्लू रे प्लेयर के माध्यम से।
जवाब देंहटाएंबढ़िया व उपयोगी जानकारी
जवाब देंहटाएंयही सरदर्द काफ़ी है... अब और नहीं, बस और नहीं
जवाब देंहटाएंअच्छा जुगाड़ है, हमारा तो अभी ऑनलाइन देखने से ही काम चल रहा है।
जवाब देंहटाएं