इंटरनेट की एक सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहाँ संगीत प्रेमियों के लिए हर किस्म का संगीत प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. वैध-अवैध तरीके से डाउनलोड...
इंटरनेट की एक सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहाँ संगीत प्रेमियों के लिए हर किस्म का संगीत प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. वैध-अवैध तरीके से डाउनलोड करने से लेकर ऑनलाइन रेडियो इत्यादि सबकुछ. और तो और, अपने लोकप्रिय सरकारी विविध भारती विज्ञापन प्रसारण सेवा के लिए भी कुछ लोगों ने कुछ समय से व्यक्तिगत प्रयास कर इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग की सुविधा दे दी है जिससे पूरी दुनिया में विविध भारती का प्रसारण सुना जा सकता है.
साउंडट्रकर कुछ-कुछ ऑनलाइन रेडियो जैसी एक बिलकुल नई सुविधा है. एकदम साफ-सुथरा, इस्तेमाल में बेहद आसान. साउंडट्रकर के प्रयोग के लिए न तो आपको पंजीकरण की आवश्यकता है और न ही आपको किसी तरह का कोई शुल्क देना पड़ता है. आप इसे कंप्यूटर पर तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, अपने आईफ़ोन, विंडोज मोबाइल फ़ोनों तथा नोकिया ओवीआई समर्थित फ़ोनों में भी साउंडट्रकर एप के जरिए सुन सकते हैं.
आपको बस इसके सर्च बाक्स के जरिए अपने पसंदीदा कीवर्ड्स का एक चैनल बनाना होगा या पहले से मौजूद चैनलों में से कोई चुनना होगा. जैसे कि यदि आप लता या सुनिधि टाइप कर करते हैं तो यह आपके जियोग्राफ़िक लोकेशन के आधार पर हिंदी गानों के लिए सुनिधि चौहान या लता मंगेशकर चैनल के विकल्प देता है. अब आप इनमें से कोई भी चैनल चुन लें और असीमित संगीत का अनंत काल तक आनंद लें. आप चाहें तो वाद्य यंत्र के नाम का भी चैनल बना सकते हैं जैसे कि (बांसुरी के लिए) फ्लूट. इन पंक्तियों को लिखते समय मैं सांउडट्रकर पर तबला चैनल - http://www.soundtrckr.com/app/station/1258084# सुन रहा हूँ. आप चाहें तो इस लिंक पर जाकर मेरे तबला चैनल का आनंद ले सकते हैं.
आप अपने बनाए हुए चैनल को फ़ेसबुक के जरिए अपने मित्रों के साथ साझा भी कर सकते हैं, या अपने मित्रों के चैनल सुन सकते हैं. अन्य ऑनलाइन रेडियो के विपरीत, साउंडट्रकर पर यदि कोई बजता हुआ गाना आपको पसंद नहीं है तो आप उस ट्रैक को फारवर्ड भी कर सकते हैं. साथ ही यह अगले ट्रैक पर कौन सा गाना बजने वाला है यह भी बताता चलता है. तो देखें कि आपके कानों को ये साउंडट्रकर http://www.soundtrckr.com कितना सुहाता है.
बहुत बढ़िया जानकारी
हटाएंआपकी खासियत है कि आप To The Point लिखते हैं, एक शब्द भी फालतू नहीं
क्या आपने अपने ब्लॉग में "LinkWithin" विजेट लगाया ?
Nice post.
हटाएंसंगीत के दीवाने तो हम भी हैं, अच्छा उपहार दिया आपने। आभार।
हटाएंउपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद। इसका आनन्द उठाने की कोशिश करूँगा।
हटाएं