दुनिया का पहला वायरस सीब्रेन कुछ समय पहले पच्चीस साल का हो गया. उसे जनवरी 1986 में जारी किया गया था. कंप्यूटर व इंटरनेट की सुरक्षा प्रदान क...
दुनिया का पहला वायरस सीब्रेन कुछ समय पहले पच्चीस साल का हो गया. उसे जनवरी 1986 में जारी किया गया था. कंप्यूटर व इंटरनेट की सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी एफ़-सेक्यूर के मिको हेप्पोनन ने पिछले दिनों पाकिस्तान पहुँच कर सीब्रेन वायरस तैयार करने वाले बासित फ़ारूक अल्वी तथा अमजद फ़ारूक अल्वी से मुलाकात की और उनका साक्षात्कार लिया. वे आजकल ब्रेन कम्यूनिकेशन कंपनी चलाते हैं. उनका साक्षात्कार बेहद मजेदार है.
(अमजद (बाएँ) तथा बासित (दाएँ))
मिको ने बहुत से सवाल किए कि वायरस लिखने के पीछे क्या कारण रहे थे, क्या अनुभव रहे इत्यादि.
और, क्या आपको पता है कि सीब्रेन के कोड में इसके लेखकों के नाम, पते और टेलिफोन नंबर भी दर्ज थे?
साक्षात्कार का वीडियो (अंग्रेज़ी में) यहाँ देखें
-
चित्र - मिको के पोस्ट से साभार
हटाएं---------
पैरों तले जमीन खिसक जाए!
क्या इससे मर्दानगी कम हो जाती है ?
रवि जी बहुत बहुत धन्यवाद इस महत्वपूर्ण वीडियो के लिए। जुरासिक पार्क में एक डायलॉग है कि प्रकृति अपना रास्ता खुद तलाश कर लेती है।
हटाएंकम्प्यूटर वायरस के सम्बन्ध में भी यही कहा जा सकता है; पहला कम्प्यूटर बनाने वालों ने भले ही नेगेटिव सोच के साथ वायरस नहीं बनाया लेकिन आज इसका जितना डिस्ट्रक्टिव इस्तेमाल हो रहा है वह इसकी शुरूआत मात्र थी... अच्छी सोच वालों ने भी क्राइम का रास्ता दिखा दिया...
साक्षात्कार के लिए आभार.
हटाएंIt is a myth that first computer virus was written was pakistani.
हटाएंPlease see http://en.wikipedia.org/wiki/Elk_Cloner and http://en.wikipedia.org/wiki/Elk_Cloner
And the creators of C and Unix (AT & T Bell Labs) guys created virus, well before in 70's, but those viruses were just for fun and inside AT & T bell labs.
बहुत बड़े पुल भी छोटे से क्रैक से ही प्रारम्भ होते हैं।
हटाएं@आशीष,
हटाएंस्पष्ट करने के लिए शुक्रिया.
वस्तुतः सी-ब्रेन वायरस एमएस डॉस सिस्टम का पहला ज्ञात वायरस है.
इस नयी जानकारी के लिए धन्यवाद...
हटाएंhmmmmm, Pakistanis...
हटाएंthey are brilliant in every Destructive Activity as ever...