बहुत से सुंदर ब्लॉगों में शानदार प्रविष्टियाँ होती हैं, परंतु उनमें नेविगेशन बहुत ही निराशाजनक होता है. आप चाहते हुए भी उनकी पिछली प्रविष्टि...
बहुत से सुंदर ब्लॉगों में शानदार प्रविष्टियाँ होती हैं, परंतु उनमें नेविगेशन बहुत ही निराशाजनक होता है. आप चाहते हुए भी उनकी पिछली प्रविष्टियों के शीर्षकों पर एक सरसरी निगाह नहीं मार सकते अथवा पुरानी किसी प्रविष्टि को खोज नहीं सकते यदि कुछ कीवर्ड्स नहीं पता हैं तो. एक एक कर पुरानी प्रविष्टियों में जाना बेहद उबाऊ होता है.
ऐसे में एक युक्ति आपके काम आ सकती है. एक स्क्रिप्ट के जरिए आप किसी भी ब्लॉग की समस्त पुरानी प्रविष्टियों की सूची एक पेज पर बना सकते हैं, और उसे सहेज कर रख सकते हैं. इस तरह की सूची आपके संदर्भ इत्यादि के लिए भी बढ़िया काम आ सकता है. समग्र रचनाओं की सम्यक सूची का एक बढ़िया उदाहरण आपको रचनाकार की इस सूची में मिल सकता है.
रचनाकार ब्लॉग की सूची जनरेट करने के लिए यह कोड प्रयोग किया गया है -
रचनाकार में अब तक प्रकाशित समस्त रचनाओं की एक सम्यक, लिंकित सूची
कृपया ध्यान दें, यह सूची अच्छी खासी लंबी है, अतः इसे लोड होने में अच्छा-खासा समय लग सकता है. कृपया धैर्य बनाए रखें. तब तक आप इस विंडो को मिनिमाइज कर अपना अन्य कम्प्यूटिंग कार्य जारी रखें. एक बार यह पृष्ठ लोड हो जाए तो समस्त लिंक सहित इस एचटीएमएल पेज को फ़ाइल> सेव-एज > एचटीएमए फ़ाइल के रूप में अपने कम्प्यूटर पर सहेज कर रख लें.
समग्र सूची निम्न है - (यदि यह अभी नहीं दिख रही है तो कृपया इंतजार करें, यह लोड हो रही है)
<script src="http://www.abu-farhan.com/script/daftarisiblogger/blogtoc-min.js">
</script>
<script src="http://www.rachanakar.blogspot.com/feeds/posts/default?max-results=9999&alt=json-in-script&callback=loadtoc">
</script>
अपने पसंदीदा ब्लॉग की ऐसी ही सूची बनाने के लिए आपको क्या करना है?
आपको करना यह है कि बस आप ऊपर दिए बैंगनी रंग के कोड को नोटपैड में कॉपी कर लें तथा लाल रंग में लिखे रचनाकार को हटाकर वांछित ब्लॉग का नाम डालें तथा नीचे स्क्रिप्ट में लाल रंग में लिखे rachanakar.blogspot.com की जगह वांछित ब्लॉगर ब्लॉग जिसके ब्लॉग पोस्टों की सम्यक सूची बनानी है वह पता डाल दें (जैसे कि यदि इस ब्लॉग छींटें और बौछारें की सूची बनानी हो तो raviratlami.blogspot.com ) तथा उसे सेव एज आलफ़ाइल्स के रूप में एचटीएमएल एक्सटेंशन के साथ, यूटीएफ़-8 फार्मेट में सहेज लें. इस फ़ाइल को अब किसी भी ब्राउज़र में खोलें. कुछ ही समय में आपके सामने उस ब्लॉग के पोस्टों की सम्यक सूची हाजिर होगी.
आप चाहें तो इस कोड को एक पोस्ट के रूप में अपने ब्लॉग पर भी पोस्ट कर सकते हैं और उसकी लिंक अपने ब्लॉग पर बाजूपट्टी में दे सकते हैं.
Will it work for wordpress.com blogs?
हटाएंउपयोगी जानकारी, रवि जी आभार आपका!!
हटाएंनिशांत जी,
हटाएंनहीं, यह सिर्फ ब्लॉगर के लिए है. वर्डप्रेस के लिए भी होगा कोई स्क्रिप्ट. जनता की डिमांड आने दीजिए
हम इस कोड से ब्लॉग में एड पेज के द्वारा अतिरिक्त पेज लगा सकते हैं, हमने किया है।
हटाएंबहुत आवश्यक कोड है यह भईया, धन्यवाद.
भईया एड पेज में कोड डालने के बाद प्रिव्यू में तो सहीं दिखा रहा है किन्तु पब्लिश करने के बाद पेज लिंक ओपन नहीं हो पा रहा है.
हटाएंसंजीव जी,
हटाएंथोड़ा धैर्य रखें, धीरे से पेज लोड होना चाहिए.
या फिर आप फिर से इसका कोड डालकर री पब्लिश करें. कई बार प्रीव्यू देखने के बाद ब्लॉगर अपनी मर्जी से कोड में हेर फेर (साफ सफाई) कर देता है. आप इसका एचटीएमएल कोड देखेंगे तो शायद बदली हुई चीज नजर आए.
बहुत उपयोगी जानकारी है। धन्यवाद।
हटाएंबहुत उपयोगी। टैग के अनुसार बाँट दिया है।
हटाएंकाम की जानकारी
हटाएंधन्यवाद
भैया हमसे क्यों नाराज हो. वर्डप्रेस के लिए भी कुछ जुगाड़ कर ही दो.
हटाएंsach me bhut hi accha likha ha.
हटाएंधन्यवाद सर,
हटाएंकोशिश की है, अभी तो कामयाब नहीं हुये। लेकिन हो जायेंगे जरूर। फ़ाईल सेव करना और फ़ार्मैट तो कर लिया लेकिन html extension वाला काम कैसे होगा? हंसियेगा नहीं, technically raw हैं अपन एकदम, इसलिये पूछ लिया है।
सुब्रमण्यम जी,
हटाएंवर्डप्रेस के लिए भी कोई न कोई जुगाड़ होना चाहिए. जल्द ही ढूंढ कर निकालते हैं.
मो सम कौन जी,
फ़ाइल सेव करते समय नोटपैड में फ़ाइल बाई डिफ़ाल्ट *.txt फार्मेट में सेव होती है. तो इसे आप *.htm फ़ार्मेट में सेव करें. जैसे कि आप अपनी फ़ाइल को mosumkaun के नाम से सेव करना चाहते हैं तो नोटपैड इसे mosumkaun.txt के नाम से सहेजेगा. तो इसे सहेजते समय mosumkaun.htm कर दें बस.
सुब्रमण्यम जी,
हटाएंमैंने कुछ खोजबीन की है, और वर्डप्रेस.कॉम के लिए एक बढ़िया उपाय यहाँ पर दिया गया है -
http://en.forums.wordpress.com/topic/how-to-create-archives-page-with-all-my-posts?replies=2#post-347477
वैसे, वर्डप्रेस के लिए (स्वयं के डोमेन पर चल रहे)कोई न कोई प्लगइन होना चाहिए.
अत्यन्त उपयोगी प्रविष्टि । खुल रही है सूची । आभार ।
हटाएंBahut accha Blog hai...
हटाएंGood Work.
Keep it up