हिंदी ब्लॉगों में वैसे तो नाइस, बढ़िया लिखा है, स्वागत है, सुंदर इत्यादि कमेंट स्पैम की श्रेणी में ही आते हैं, मगर अगर इन्हें नजर अंदाज नहीं...
हिंदी ब्लॉगों में वैसे तो नाइस, बढ़िया लिखा है, स्वागत है, सुंदर इत्यादि कमेंट स्पैम की श्रेणी में ही आते हैं, मगर अगर इन्हें नजर अंदाज नहीं किया गया तो ब्लॉगों में टिप्पणियों का अकाल ही हो जाएगा.
जो चिट्ठाकार बंधु वर्डप्रेस पर अपने स्वयं के डोमेन पर ब्लॉग चलाते हैं वे स्पैम कर्मा के आंकड़े जानते होंगे कि अंग्रेजी व नामालूम – चीनी जैसी भाषाओं के कितने हजार स्पैम कमेंट अब तक ब्लॉग पोस्टों पर आने से रोक दिए गए हैं. ब्लॉगर का स्पैम कमेंट रोकने का सिस्टम अभी और तगड़ा बनाया गया है और स्पैम कमेंटों को मॉडरेट करने की ताजी सुविधा अभी हाल ही में जोड़ी भी गई है.
इसके बावजूद यदा कदा कोई न कोई स्पैम कमेंट फिल्टरों की छन्नी से निकल कर जेनुइन कमेंट के रूप में चला आता है.
ऐसी ही एक टिप्पणी मेरी आवक डाक में आई. उसकी हिंदी थोड़ी खिसकी हुई थी. मुझे पहले लगा कि मेरा कोई दक्षिण भारतीय ब्लॉग प्रेमी होगा, जो आड़ी तिरछी हिंदी में अपना संदेश मुझ तक पहुँचाना चाहता है. मगर उसके यूजर नेम से थोड़ी आशंका हुई. संदेश निम्न था -
चैट ने आपकी पोस्ट " सॉफ़्टवेयर मुक्ति दिवस और हिन्दी पखवाड़ा पर हिन्दी... " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:
बढ़िया पोस्ट. मैं आगे और अधिक पढ़ने के लिए तत्पर हैं! बहुत बहुत धन्यवाद!
तो मैंने उसके यूजर नेम में दिए लिंक पर जाकर देखने की कोशिश की. जो मैंने पाया वो तो चकित करने वाला था. आप भी देखें -
और, इनके उपयोगकर्ता तो अंग्रेज आर्थर, स्टीवन और अल्बर्ट हैं जो कमाल की हिंदी लिखते हैं. देखिए -
हुम्म…
चैट?
कभी नहीं!!!
आपने तो उसको मुफ्त पब्लिसिटी दिला कर उसके मंसूबे ही पूरे कर दिए .. !
हटाएंइससे साबित होता है हिन्दी ब्लॉगिंग तेजी से शिखर की ओर बढ़ रही है…
हटाएंगंदे लोग हर जगह सक्रीय हैं ,अच्छी जागरूक करती पोस्ट ...
हटाएंबहुत सारे लोग दिल ही दिल में आपका आभार मानेंगे
हटाएंऐसी ही साईट तो लोग खोजते हैं
-
-
-
आपने फ्री में साईट की पब्लिसिटी कर दी
अपनी बात को आप स्क्रीन शाट दिए बिना भी कह सकते थे
यहाँ लोग समझदार हैं
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
हटाएंप्रस्तुति के प्रति मेरे भावों का समन्वय
कल (13/9/2010) के चर्चा मंच पर देखियेगा
और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
बधाई हो बधाई हो !
हटाएंदेख तेरे इस देश की हालत, क्या हो गयी भगवान।
हटाएंयह भी खूब रही। काश हम भी चैट के जानकार होते।
हटाएं==कितना बादल गया इंसान।
हटाएंजब ऐसे बिंदास तरीके से लिखता है तब पढ़ने में बड़ा मजा आता है।
आज पहली बार यहाँ आया हूँ॥ अब तो मिलते रहेंगे।
इक बात तो कहना ही भूल गया - 'बढ़िया लिखा है'
याने अब हिन्दी ब्लॉग दुनिया के बिना अब इनका काम नहीं चलनेवाला। 'क्वाण्टिटी' बढने पर 'क्वालिटी' पर असर तो होगा ही। हिन्दी ब्लॉग अभी से इनकी मजबूरी बनने लगा है। आनेवाला कल हिन्दी ब्लॉग का ही होगा।
हटाएंआपको धन्यवाद। बधाई भी।
स्पैम में भी हिंदी.................वाह!!!!!!!!!
हटाएंछोटी बात:
आपकी आँखों से आंसू बह गए
ग्राम चौपाल में तकनीकी सुधार की वजह से आप नहीं पहुँच पा रहें है.असुविधा के खेद प्रकट करता हूँ .आपसे क्षमा प्रार्थी हूँ .वैसे भी आज पर्युषण पर्व का शुभारम्भ हुआ है ,इस नाते भी पिछले 365 दिनों में जाने-अनजाने में हुई किसी भूल या गलती से यदि आपकी भावना को ठेस पंहुचीं हो तो कृपा-पूर्वक क्षमा करने का कष्ट करेंगें .आभार
हटाएंक्षमा वीरस्य भूषणं .
अच्छी जानकारी देती पोस्ट ....
हटाएंजय हो !
हटाएंलगे रहिये . अभी न जाने कितने ' चट्वालों ' से मुकाबिल होंगे . आपकी ' छन्नी ' धरी की धरी रह जायेगी .
वैसे बतर्ज़ अरविन्द जी ..........बधाई हो !
बढ़िया पोस्ट. मैं आगे और अधिक पढ़ने के लिए तत्पर हैं! बहुत बहुत धन्यवाद!
हटाएंHi download Sheel's Dictionary the first hindi to english dictionary from www.sheelgupta.blogspot.com
हटाएं