अब तक या तो ब्लॉगर मानता ही नहीं था कि स्पैम कमेंट आते भी हैं, या फिर उसे अपने आप पर बड़ा विश्वास था, बड़ा गुरूर था कि स्पैम कमेंट की वो शत ...
अब तक या तो ब्लॉगर मानता ही नहीं था कि स्पैम कमेंट आते भी हैं, या फिर उसे अपने आप पर बड़ा विश्वास था, बड़ा गुरूर था कि स्पैम कमेंट की वो शत प्रतिशत हैंडलिंग कर सकता है – और इसीलिए उसके कमेंट मॉडरेशन में स्पैम कमेंट की सुविधा ही नहीं थी. अलबत्ता ये बात जुदा है कि अनगिनत मॉडरेशन-रहित ब्लॉगों में चीनी भाषा में व पॉर्न साइटों की लिंक वाले विज्ञापन सैकड़ों की संख्या में मिल जाएंगे.
शुक्र है कि अब ब्लॉगर को सुध आ गई है, या उसने अपनी असफलता स्वीकार कर ली है या … जो भी हो, स्पैम के रूप में चिह्नित करने का विकल्प तो मिलने लगा है.
यह रहा आज का रचनाकार का कमेंट मॉडरेशन ईमेल जो ब्लॉगर द्वारा भेजा गया:
और यह रहा आज का छींटें और बौछारें का कमेंट मॉडरेशन जो ब्लॉगर द्वारा भेजा गया:
जाहिर है नई सुविधा धीरे धीरे ब्लॉगों में जोड़ी जा रही है. यदि आपके ब्लॉग में यह सुविधा अभी नहीं आई है तो थोड़ा इंतजार करें.
अब आप बेनामी भाई को एकाध मर्तबा स्पैम के रूप में चिह्नित भर कर दें बस. ब्लॉगर का आईक्यू इंजन उसे, उम्मीद करें कि सदा सर्वदा के लिए स्पैमर मान लेगा और उसे नामी बनकर भी जेनुइन टिप्पणी करने नहीं देगा!
शुक्रिया जानकारी देने के लिए !
हटाएंहा हा हा, अब मजा आयेगा.
हटाएंजानकारी के लिए धन्यवाद भईया.
तकनीक की जानकारी बिलकुल नहीं है। सो बात पूरी तो समझ नहीं आई किन्तु लग रहा है कि इस सुविधा से 'अवांछितों' से मुक्ति पाई जा सकेगी।
हटाएंफोन पर सम्पर्क कर इसे समझने की कोशिश करूँगा।
kal yae post padhi aaj apnae blog par daekha
हटाएंjin blogs par moderation haen wahaan hi yae suvidha dikhtee haen spam vali anythaa nahin
अच्छा ही हुआ।
हटाएंये सही रहा ...
हटाएंस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
उठे जहाँ भी घोष शांति का, भारत, स्वर तेरा है....(जय भारत.)
प्रथम स्वतंत्रता दिवस से जुडी कुछ दुर्लभतम तस्वीरें तथा विडियो
Aabhar.
हटाएंयह तो बहुत काम की और खुशी वाली खबर है |
हटाएं