ओपनसोर्स की अपनी महिमा है. सॉफ़्टवेयर अनुप्रयोगों को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं, परिष्कृत कर सकते हैं, परिमार्जित कर सकते हैं. इसी फ...
ओपनसोर्स की अपनी महिमा है. सॉफ़्टवेयर अनुप्रयोगों को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं, परिष्कृत कर सकते हैं, परिमार्जित कर सकते हैं.
इसी फलसफे के आधार पर तैयार किया गया है बच्चों के लिए खास – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम – क्विमो लिनक्स4किड्स तथा ऑफ़िस सूट – ओपनऑफ़िस4किड्स. वैसे तो वन लैपटॉप पर चाइल्ड योजना में सुगर नाम का लिनक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम खास पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनाया गया है, मगर नर्सरी के बच्चों के लिए यह भी थोड़ा उन्नत है, और काम का नहीं ही है. ऐसे में क्विमो लिनक्स4किड्स एक बेहतर विकल्प है.
आइए, पहले देखते हैं बच्चों के लिए खास – क्विमो लिनक्स4किड्स ऑपरेटिंग सिस्टम में बच्चों के लिए आखिर क्या है-
क्विमो लिनक्स4किड्स ऑपरेटिंग सिस्टम
डेस्कटॉप वातावरण एक्सएफ़सीई को खास बच्चों के लिए परिमार्जित कर क्विमो सत्र बनाया गया है जो कि उबुन्टु लिनक्स संस्करण पर आधारित है. इसका लाइव/इंस्टालेसन सीडी भी है तथा इसका क्विमो सत्र उबुन्टु के नए ताजा संस्करण में संस्थापित भी किया जा सकता है.
क्विमो लिनक्स4किड्स में बच्चों के लिए तमाम मुफ़्त उपलब्ध शैक्षणिक व कंप्यूटर गेम्स हैं. इसे नर्सरी से लेकर प्रायमरी तक के बच्चों के हिसाब से लक्ष्य कर बनाया गया है. गिनती, शब्द ज्ञान, जोड़ घटाना, गुणा-भाग, इत्यादि को बच्चे खेल-खेल में जल्द ही सीख लेते हैं. इस तरह के ढेरों अनुप्रयोग इसमें हैं. जीकॉम्प्रिस नाम का शैक्षणिक व खेलों का एक संपूर्ण सूट हिन्दी में भी उपलब्ध है. जब क्विमो लिनक्स4किड्स के बच्चों के अनुप्रयोगों को चालू कर दिया जाता है तो कंप्यूटर स्क्रीन वीजीए मोड में पूरे स्क्रीन पर छा जाता है जिससे कंप्यूटर पूरा सुरक्षित हो जाता है और बच्चे मनमर्जी, कंप्यूटर में बिना किसी नुकसान के बारे में सोचे जहाँ तहाँ क्लिक कर सकते हैं, कीबोर्ड चल सकते हैं.
क्विमो लिनक्स4किड्स की थीम (फोंट, कर्सर, आइकॉन इत्यादि) वाइब्रेंट चमकीले रंगों में एनीमेशन चरित्रों को लेकर बनाए गए हैं जिसे बच्चे बेहद पसंद करेंगे. यदि आपके घर में कोई बच्चा है तो इसे अवश्य आजमाएँ. डाउनलोड लिंक व अन्य जानकारी के लिए क्विमो लिनक्स 4 किड्स की साइट पर जाएँ.
ओपनऑफ़िसऑर्ग4किड्स
जब बच्चों के लिए खास कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम आ चुका है तो फिर ऑफ़िस सूट भी तो खास बच्चों के लिए होना चाहिए ना?
जी हाँ, ओपन ऑफ़िस का एक संस्करण – ओपनऑफ़िस 4 किड्स जारी किया जा चुका है, जिसमें बच्चों (7-12 वर्ष को लक्षित) के लिहाज से इसमें बहुत से परिवर्तन किए गए हैं. मेन्यू को सरल, रंगीन और आकर्षक बनाया गया है, बच्चों के लिहाज से थीम व टैम्प्लेट शामिल हैं तथा और भी बहुत सी चीजें बच्चों के लिहाज से हैं. यह ओपनऑफ़िस.ऑर्ग का लाइट संस्करण है, जिसमें स्टार्ट स्क्रीन भी नया है, साफ सुथरा है, इस्तेमाल में आसान है, और तेज भी है. ओपनऑफ़िसऑर्ग4 किड्स को यहाँ से डाउनलोड करें
अरे वाह, मुझे भी कुछ नया पता चला :-)
हटाएंबढ़िया जानकारी दी आपने | इसका का भी प्रयोग कर देखते है बच्चो के लिए |
हटाएंबहुत ही उम्दा और उपयोगी जानकारी,वाह !
हटाएंबढ़िया, ऐसे प्रयोग बच्चों की सीखने में रुचि जागृत करेंगे तथा कम्प्यूटर सीखना भी आसान बनायेंगे।
हटाएं