फ़ॉन्ट सुविधा एक्सटेंडेड से अब अपने ऑनलाइन-ऑफ़लाइन डाटाबेस, एक्सएमएल फ़ाइलों तथा और भी ढेरों फ़ॉर्मेट की फ़ाइलों के हिन्दी फ़ॉन्टों को आप...
फ़ॉन्ट सुविधा एक्सटेंडेड से अब अपने ऑनलाइन-ऑफ़लाइन डाटाबेस, एक्सएमएल फ़ाइलों तथा और भी ढेरों फ़ॉर्मेट की फ़ाइलों के हिन्दी फ़ॉन्टों को आपस में परिवर्तित कर सकते हैं
आपके पास यदि दो-चार पन्ने का साधारण टैक्स्ट फ़ाइल में डाटा हो तो वह किसी भी साधारण फ़ॉन्ट परिवर्तक से बढ़िया परिवर्तित किया जा सकता है. परंतु विशाल डाटाबेस की फ़ाइलों में रखी प्रचुर हिन्दी सामग्री के फ़ॉन्ट को (पुराने फ़ॉन्टों से यूनिकोड तथा इसके विपरीत तथा पुराने हिन्दी फ़ॉन्टों में आपसी परिवर्तन सम्मिलित) परिवर्तित करना अब तक तो टेढ़ी खीर मानी जाती रही है.
साइबरशॉपी (http://www.cybershoppee.com/ ) जिन्होंने पहले भी फ़ॉन्ट सुविधा नामक एक बेहद उपयोगी फ़ॉन्ट परिवर्तक जारी कर चुके हैं, ने इस अनुप्रयोग का एक्सेटेंडेड संस्करण निकाला है जिसमें यह तमाम सुविधाएँ हैं.
अब आप अपने ऑनलाइन/ऑफ़लाइन डाटाबेस, एक्सएमएल फ़ाइलें तथा और भी अन्य फ़ॉर्मेट की फ़ाइलों को आसानी से एक-दूसरे हिन्दी फ़ॉन्टों में बदल सकते हैं. वर्ड, एक्सेल व एक्सेस डाटाबेस फ़ाइलों का समर्थन तो पहले से ही उपलब्ध था.
मैंने इसका प्रोफ़ेशनल संस्करण प्रयोग किया है व पाया है कि परिवर्तन त्वरित और तेज होता है. मगर कुछ वर्तनी की अशुद्धियाँ (खासकर ड, ढ में नुक्ते गायब हो जाने की समस्या) यह घुसा देता है, जिसे ठीक करने में समय जाया होता है. उम्मीद है नए संस्करणों में यह समस्या नहीं होगी.
अधिक जानकारी के लिए इस पते support@cybershoppee.com पर ईमेल करें.
बहुत अच्छी जानकारी। धन्यवाद।
हटाएंशुक्रिया रवि भाई!
हटाएंsirji Tussi great ho
हटाएंअच्छी जानकारी दी धन्यवाद। उम्मीद है यह सॉफ्टवेयर कइयों के काम आयेगा।
हटाएंफ़ॉन्ट --> फ़ॉण्ट