वैसे तो इस तरह की सुविधा आई-गूगल इत्यादि (व्यक्तिगत पन्नों) में भी है, और बहुत पहले से है. मगर समाचार साइटों में ऐसी सुविधा हिन्दी साइटों मे...
वैसे तो इस तरह की सुविधा आई-गूगल इत्यादि (व्यक्तिगत पन्नों) में भी है, और बहुत पहले से है. मगर समाचार साइटों में ऐसी सुविधा हिन्दी साइटों में अब तक नहीं थी. अंग्रेज़ी समाचार साइटों – जैसे कि बीबीसी अंग्रेज़ी में कुछ समय से ऐसी सुविधा उपलब्ध थी. तरकश.कॉम जिसे हाल ही में प्रतिष्ठित मंथन पुरस्कार भी मिला है, में ऐसी सुविधाओं को हाल ही में जुटाया गया है. अब आप इस साइट के मुख पृष्ठ की सामग्री को अपने रुचि अनुरूप विषयों से सजा संवार सकते हैं और जिन विषयों में आपको रूचि नहीं है, उन्हें आप निकाल बाहर कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, तरकश का डिफ़ॉल्ट पन्ना:
मेरी रूचि तो, विज्ञान में है -
और ये कुछ और विषय बन्द!
तो, अगर आपको लगता है कि तरकश सेमी पॉर्न परोस रहा है, तो ऐसे विषयों को नजरों से कर दें बाय-बाय.
स्पैनर, एंकर, तीर के निशान और रेडियो चयन बटनों से आप तरकश के अपने होम पेज की अपनी सेटिंग बदल सकते हैं. पूरा, विस्तृत ट्यूटोरियल यहाँ देखें. ध्यान दें कि यह सुविधा सिर्फ मुख पृष्ठ (होम पेज) पर ही उपलब्ध है, भीतर के पन्नों में नहीं.
ट्यूटोरियल से समझने की कोशिश कर रही हूं .. आपका धन्यवाद !!
हटाएंवाह, इसमें सेमी पॉर्न ब्लॉकर एड-ऑन भी है!
हटाएंसंजय जी बधाई के पात्र हैं।
हटाएंजानकारी का धन्यवाद .
हटाएंअमूल्य जानकारी के लिए साधुवाद
हटाएं