जैसी कि पूर्व सूचना आपको थी, आज 28 अक्तूबर 2009 को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से लेकर 5.30 बजे तक एक ऑनलाइन वेबकास्ट है. वेबकास्ट यानी ...
जैसी कि पूर्व सूचना आपको थी, आज 28 अक्तूबर 2009 को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से लेकर 5.30 बजे तक एक ऑनलाइन वेबकास्ट है. वेबकास्ट यानी इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल. इसमें वीडियो (स्क्रीनकास्ट) के जरिए विंडोज़ 7 को हिन्दी के लिए सेट करने व उनमें विभिन्न कुंजीपटों व इंटरनेट, हिन्दी फ़ॉन्टों में काम करने के बारे में विस्तार (ऑडियो वीडियो के माध्यम से) से बताया जाएगा. आपके प्रश्नों के उत्तर चैट के माध्यम से भी वहीं, तत्काल दिया जाएगा.
जाहिर है, यह वेबकास्टिंग मेरे द्वारा होस्ट की जा रही है.
इस वेबकास्ट में शामिल होने के लिए इस कड़ी पर 3.45 बजे शाम (भारतीय समयानुसार, इससे पहले यह कड़ी उपलब्ध तो होगी, पर काम नहीं करेगी) को क्लिक करें -
http://msevents.microsoft.com/cui/Register.aspx?culture=en-IN&EventID=1032429276&CountryCode=IN
पर, इससे पहले आपको अपने विंडोज में विंडोज लाइव मीडिया प्रोग्राम (LMSEtup.exe) इंस्टाल करना होगा जो आपको वेबकास्टिंग दिखाता है. यह प्रोग्राम यहाँ से डाउनलोड करें -
http://download.microsoft.com/download/4/F/7/4F712B94-C6A5-4A66-AD8F-53E04085B939/LMSetup.exe
तो चलिए, वेबकास्ट में मिलते हैं और कुछ सीखते हैं आज शाम 4 बजे.
बेहतरीन जनकारी के लिये शाम का इन्तजार रहेगा। धन्यवाद
हटाएंAadarniya Ravi ji.........
हटाएंSaadar Namaskar....
aaj abhi subah subah Times of India mein Windows 7 ke baare mein padha.... aur aapke is lekh se bahut kuch seekhne aur jaanne ko mila......
Thnx for sharing..........
aabhaar....
saadar,
Mahfooz.
अच्छा प्रयोग होगा. आशा है आगे भी जारी रहेगा. अग्रीम शुभकामनाएं. सम्भव हुआ तो 4 बजे मिलेंगे...ऑनलाइन.
हटाएंइंतजार में , कुछ नहीं दिख रहा
हटाएं