इंडीब्लॉगीज़ 2008 पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा हो चुकी है. आप १६ फरवरी से २८ फरवरी के दौरान अपने पसंदीदा ब्लॉग का नामांकन वहां कर स...

इंडीब्लॉगीज़ 2008 पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा हो चुकी है. आप १६ फरवरी से २८ फरवरी के दौरान अपने पसंदीदा ब्लॉग का नामांकन वहां कर सकते हैं. मैंने अपने इस ब्लॉग का नामांकन सभी श्रेणियों में करने के लिए कमर कस ली है. सभी श्रेणियों में? जी हाँ, सभी श्रेणियों में. आपको एक एक कर कारण गिनाता हूं. थोड़ा धैर्य रखिए -
The Indibloggies 2008 award categories
The upcoming 2008 event of the Indibloggies would award outstanding blogs in the following award-categories:
1. IndiBlog of the year
वर्ष का इंडीब्लॉग - यह तो ये है ही.
2. Best Humanities IndiBlog (IndiBlogs covering Art/Craft/Painting, Hobby, Literature, Poetry/Fiction)
मेरे ब्लॉग में घूम फिर आइए - कला-पेंटिंग हाबी, साहित्य, कविता, फिक्शन सबकुछ तो मिलता है यहाँ!
3. Best Entertainment Indiblog (blogs on Music, TV, Movies, theater & fashion)
हम्म... पर, यार, मेरा खुद का ब्लॉग जब एतना एंटरटेनिंग है, तो फिर म्यूजिक, टीवी, मूवीज में कोई क्या करने जाएगा भला!
4. Best Sports IndiBlog
हम्म... ठीक है, हम भी अपने सारे पोस्ट और टिप्पणियाँ स्पोर्टिंग वे में ही तो लिखते हैं. कोई पढ़े न पढ़े, टीपे या न टिपियाए!
5. Best Science/Technology IndiBlog
साइंस और टेकनालाजी तो भरपूर है भाई. एक तकनीकी लेबल भी चेंप रखा है - भले ही वो अतकनीकी बातों से अटा पड़ा हो.
6. Best IndiBlog directory/service/clique/network
हमारे ब्लॉग की बाजू पट्टी देख लीजिए - तमाम लिंक और नेटवर्क दिए हैं. इससे परिपूर्ण स्वांतसुखाय डिरेक्ट्री कहीं नहीं मिलेगी देखने को!
7. Best Designed IndiBlog (Blogs with original designs or with major visible customizations to existing themes)
ये मेरा वाला ब्लॉग न सिर्फ ओरिजिनल है, बल्कि इसका कोईक्लोन नहीं है. बेस्ट डिजाइन तो है ही. ब्लॉगिंग का आधा समय इस विजेट इस रंग इस फोंट को इधर उधर करते ही बीतता है!
8. Best Food/Beverages Indiblog
हम्म... आज के जमाने में जहाँ फास्ट फूड और जंक फूड खाने से बदहजमी से लेकर हृदय रोग और केंसर तक की बीमारी मनुष्य को हो जाती है, इसी लिए फूड और ब्रेवरेजेस पर साइलेंट (माने रिक्त) पोस्टें की जाती रही हैं ताकि पाठक खाने के मामले में मितव्ययी रहें. माने जितना कम खाएँ, उतना स्वस्थ रहें. इस लिहाज से, बिलाशक, ये बेस्ट फूड / ब्रेवरेजेस ब्लॉग तो है ही.
9. Most Humorous Indiblog
ह्यूमर तो भइए, यहाँ हर पोस्ट, हर वाक्य, लाइन, हर शब्द में मिलेगी. माने कि मोस्ट ह्यूमरस. अब यहाँ पर सवाल आपके - यानी पाठक के सेंस ऑफ ह्यूमर का है.
10. Best Indi Podcast/Vidcast
यहां पाडकास्ट क्या, इंडीब्लॉगर बाबू के खुदै के वीडियोकास्ट है. तो बेस्ट नहीं होगा क्या?
11. Best Travel Indiblog
मंदी के दौर में ट्रेवल? नो ट्रेवल इज बेस्ट ट्रेवल. इसी विचार को फालो करता है ये ब्लॉग. लिहाजा, इस विचार से तो बेस्ट ही हुआ ना.
12. Best New Indiblog (IndiBloggers who began blogging on/after July 1, 2008)
हुंह... कोई बात नइ, एक नया सिस्टर कंसर्न की तरह सिस्टर ब्लॉग खोला जाएगा, जिसमें इसी ब्लॉग के चंद चुनिंदा, गैर टिप्पणी प्राप्त पोस्टों को समय समय पर रीठेल किया जाएगा. माने, कान दूसरी तरफ से पकड़ें तो इनाम इसी ब्लॉग को...
13. Best Photo Indiblog
फोटो तो भइए, हर पोस्ट में लगाए हैं. सब एक से बढ़कर. और तो और, टैम्प्लेट में हमारा खुद का फोटो भी लगा है. एक परिपूर्ण फोटो ब्लॉग को और क्या चाहिए?
14. Best Personal Indiblog New category
ये ब्लॉग पर्सनल तो है ही. कौनो कंपनी का थोड़े ही है. और इसके सभी कैटेगरी नए हैं. एकदम नए. किसी दूसरे ब्लॉग में व्यंजल और छींटे और बौछारें की कैटेगरी दिखा दो जरा...
15. Best Group/Community Indiblog
हमारा समूह एकला चलो रे में विश्वास करता है. तो, एकमात्र एक सदस्य का समूह ब्लॉग इससे दूसरा बता दें जरा...
16. Best Business Indiblog New category
ब्लॉग लिखना भी बिजनेस है भैये. किसने कह दिया कि शौकिया लिख रहे हैं. तो बिजनेस ब्लॉग हुआ कि नहीं. और बेस्ट का टैग भी लगा देंगे. और नया कैटेगरी - अच्छा पुरस्कार की कैटेगरी नई है, बढ़िया. जितने ज्यादा कैटेगरी उतने ही इस ब्लॉग का फायदा.
17. Best Indi Microblog New category
माइक्रोब्लॉग? फुरसतिया के सामने माइक्रो क्या पिको बल्कि नेनो ब्लॉग है ये तो.
है न दमदार कारण? हो सकता है कि आपके पास आपके अपने या आपके दोस्त के ब्लॉग के बेस्ट मानने के इससे भी जोरदार, दमदार कारण हो सकते हैं. तो देर किस बात की? अभी ही दौड़ लगाइए अपना नामिनेशन भरने.
पर,... जरा रुकिए....
अभी तो वहां सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा के ब्लॉगों का नामांकन हो रहा है. हिन्दी समेत अन्य भारतीय भाषाओं के लिए बाद में कवायद की जाएगी. कोई बात नहीं, कमर कस कर तैयार रहने में क्या बुराई है?
आप के कहने पर कमर कस लिया है. लेकिन इसका कोई फायदा न हुआ तो अगली टिप्पणी में हम आपकी टांग खीचेंगे.
जवाब देंहटाएंरवि जी, बहुत दिन के बाद "मुलाकात" हुई, अच्छा लगा.
सस्नेह -- शास्त्री
आपने तो पूरा 'पेपर' ही लीक कर दिया हिन्दी ब्लागरों के लिए। अब जो भी पूछा जाएगा, ऐसा ही कुछ पूछा जाएगा। सो, अब लिखने वाले, इस प्रश्नावली के फार्मेट में ही अपना-अपना ब्लजाग चलाएंगे।
जवाब देंहटाएंयाने (जैसा कि आपने ससबित कर ही दिया है) सबसे अच्छा ब्लाग भी आपका ब्लागियों के सबसे बडे मार्गदर्शक/खैरख्वाह भी आप।
जय हो गुरु देव।
जानकारी देने के लिए धन्यवाद....हमलोग बिल्कुल तैयार है।
जवाब देंहटाएंkamal kar diya, maine to kai blogs ke naam soch liye the. waise hindi blogs me to translater ki suvidha uplabdh hai. usi ka istemalkar lete blogwale.
जवाब देंहटाएंपढ़कर अब लग गया कि सारी खूबियाँ तो हैं इसमें...आप तो जीते जिताये हो..बधाई दे दें अभी से?? :)
जवाब देंहटाएंआपके ब्लॉग में इतनी सारी खुबिया है कि अवार्ड तो आपको ही मिलना चाहिय ! और जीत आपकी ही हो इसी शुभकामनाओं के साथ !
जवाब देंहटाएंमुद्दे की बात तो आख़िर में आयी वरना तो हम ही जीतने वाले थे! ;)
जवाब देंहटाएं---
गुलाबी कोंपलें
चाँद, बादल और शाम
अभी से ढेर सारी बधाई।हमको तो पता भी नही था इसके बारे मे,जानकरी के लिए धन्यवाद्।
जवाब देंहटाएंबिल्कुल तैयार :-)
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिए शुक्रिया, नहीं तो हमको पता भी नहीं चलता...अब अंग्रेजी में ब्लोग्गिन नहीं करते हैं तो क्या हुआ जूरी में तो शामिल हो सकते हैं. वहां तो कोई सवाल नही है कि आप किस भाषा में ब्लॉग लिखते हैं.
जवाब देंहटाएंअभी से ग्राउंड बनाना होगा...कमर कस के तैयार हैं :)
ठहरिए....ज़रा हम कमर तो ढूंढ़ लें:)
जवाब देंहटाएंओफ्फ... अंतिम पैरा ने सारा उत्साह खत्म कर दिया...:)
जवाब देंहटाएंउडन तश्तरी को हिन्दी ब्लाग के लिए पुरस्कृत कर दिया गया है। समीरलाल जी को बधाई।
जवाब देंहटाएंजिसको खबर नही उसे जोश-ओ-खरोश है,
जवाब देंहटाएंजो पा गया है राज़ वह चुप है खमोश है.
-मंसूर अली हाशमी
Bahut badiya categories hain.aur do-chaar main bhi sujhaana chahti hun -
जवाब देंहटाएंLekin -badey log kah gaye hain--bina maangey Advice nahin deni chaheeye.
ham bhi sirf 'vote' dene ko tayyar hain.
waise in 'awards -business 'mein mera koi vishwas nahin hai..ye sab 'tamaasha' hai...temporary khushi..
'sms 'ya 'computer se voting' mein koi reliability naam ki vastu 100% khalis nahin hoti.
हम तो आपके पीछे हैं। आपके पुरस्कृत होते ही हिंदी का समस्त ब्लाग जगत पुरस्कृत हो जाएगा।
जवाब देंहटाएंantim pankti ne to sare utsah par pani fer diya. Magar jaankai ka Dhanyawad.
जवाब देंहटाएंजिसको खबर नही उसे जोश-ओ-खरोश है,
जवाब देंहटाएंजो पा गया है राज़ वह चुप है खमोश है.
-मंसूर अली हाशमी
हमारी तो अग्रिम बधाई ले लिजिये ।
जवाब देंहटाएंये क्या बात हुई ?
जवाब देंहटाएंआपके कहने पर हमने तलवार निकाल ली और आप कहते हैं कि लडाई हिन्दी में नहीं अंग्रेजी में होगी :)
जिसने कसनी हो कमर कस ले
जवाब देंहटाएंहम तो कमरा कस कर तैयार बैठे हैं
मत मिले पुरस्कार
या पुरस्कार को मिले मत
होनी है हजामत अब जगत
ब्लॉग या चिट्ठा जो भी कहो
रहो कैसे रहोगे कायम यहां
आया है फरमान कसेगी लगाम
ब्लॉग के भी गाम, यह फरमाया
सरकार ने है गाया, लुभाया नहीं।
hindi mae jo log website chalaa rahey haen unko bhi kya blog mae shaamil maana jayega ??
जवाब देंहटाएंचलो rat race से बच गए हिन्दी ब्लोग्गिये....
जवाब देंहटाएं