पाठकों की लगातार मांग के चलते अंतत: अमिताभ बच्चन को हिन्दी में ब्लॉग लिखना ही पड़ा. उनकी पहली हिन्दी ब्लॉग-प्रविष्टि यहाँ पढ़ें. मजेद...
पाठकों की लगातार मांग के चलते अंतत: अमिताभ बच्चन को हिन्दी में ब्लॉग लिखना ही पड़ा. उनकी पहली हिन्दी ब्लॉग-प्रविष्टि यहाँ पढ़ें.
मजेदार बात ये है कि अमिताभ बच्चन के ब्लॉग में आरएसएस फ़ीड सब्स्क्राइब करने की कड़ी पर जाने से वहाँ पंजीकरण बन्द है की सूचना मिलती है. तो क्या उनके पाठक इतने ज्यादा हो गए हैं कि – टू हॉट टू हैंडल?
बहरहाल, यदि आप अमिताभ बच्चने के ब्लॉग को ईमेल या आरएसएस रीडर के जरिए सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो विवरण यहाँ दर्ज है.
अद्यतन : # 1 आशीष ने याद दिलाया कि अमिताभ की ये हिन्दी इंकब्लॉगिंग की पहली पोस्ट नहीं है. इस साल जुलाई में वे पहले भी हिन्दी में इंकब्लॉगिंग ब्लॉग पोस्ट कर चुके हैं.
अद्यतन : # 2 मगर, अंतत: अमिताभ ने हिन्दी में लिखना चालू कर ही दिया. अब इसे तो उनकी असली प्रथम प्रविष्टि मान ही लें हिन्दी की.
धन्यवाद आशीष.
COMMENTS