वैसे तो अब पुराने हिन्दी फ़ॉन्ट जैसे कि कृतिदेव, चाणक्य, आगरा इत्यादि को यूनिकोड में (और इसके ठीक उलटे यानी यूनिकोड हिन्दी फ़ॉन्ट को पुरा...
वैसे तो अब पुराने हिन्दी फ़ॉन्ट जैसे कि कृतिदेव, चाणक्य, आगरा इत्यादि को यूनिकोड में (और इसके ठीक उलटे यानी यूनिकोड हिन्दी फ़ॉन्ट को पुराने हिन्दी फ़ॉन्ट में बदलने के लिए,) बदलने के लिए कई उपाय हैं, मगर ब्लॉगवाणी का नया फ़ॉन्ट कनवर्टर बेहद आसान, बढ़िया, त्वरित परिणाम देने वाला है और परिवर्तन किए पाठों में करीब 99 प्रतिशत शुद्धता प्रदान करता है.
इसका दो खिड़कियों वाला इंटरफेस इस्तेमाल में आसान है. ऊपर की खिड़की में जिस पाठ का फ़ॉन्ट बदलना है उसे चिपकाइए, और कनवर्ट बटन दबाइए. नीचे की खिड़की से परिवर्तित पाठ को नक़ल कर अपने वर्ड प्रोसेसर में प्रयोग कीजिए.
अभी इस औजार में बेहद लोकप्रिय तीन फ़ॉन्ट – कृतिदेव, चाणक्य और आगरा को परिवर्तित करने की सुविधा है. इसमें शुषा, श्रीलिपि जैसे कुछ अन्य लोकप्रिय फ़ॉन्ट को भी परिवर्तित करने की सुविधा मिलती तो ज्यादा बेहतर होता. उम्मीद है इस औजार के अगले संस्करणों में यह सुविधा मिलेगी.
इस औजार की ख़ूबी यह है कि आप इसे ऑनलाइन यहाँ से भी प्रयोग कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर अपने कम्प्यूटर पर ऑफलाइन मोड में सीधे चला सकते हैं
डाउनलोड योग्य यह औजार मात्र 114 किबा का है, यानी आकार में अत्यंत छोटा. वैसे इसे प्रयोग करने के लिए आपके कम्प्यूटर पर .net एनवायरनमेंट संस्थापित होना आवश्यक है.
इंडीनेटर फ़ॉन्ट कनवर्टर यहाँ से डाउनलोड करें या सीधे ऑनलाइन यहाँ से चलाएं
Tag : how to convert krutidev, chanakya, agara Hindi font in to Unicode font and vice versa.
Indinator फॉन्ट कन्वर्टर के बारे में लिखने के लिये धन्यवाद सर. आप सब को यह औजार पसंद आये तो हमारा काम सफल होगा. इसमें चाणक्य को लाने का श्रेय श्री आलोक पुराणिक जी को जाता है, जिनके कहने पर हमने इसे डाला.
हटाएंआपने इसमें जिन लेआउटों की कमी महसूस की है, कोशिश करेंगे वो भी जल्द आयें.
अगर इसके कार्य में कोई त्रुटि मिले तो कृपया ई-मेल करें. हमारा लक्ष्य इसे 100% शुद्ध करने का है.
इसकी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिये एक बार फिर धन्यवाद.
हमेशा की तरह सबसे गुरूतर जानकारी ।
हटाएंआप नीत नए औजार लाते है और हमारा तंत्र भरता जाता है. इसे भी आजमाएंगे जी
हटाएंअत्यंत उपयोगी जानकारी .
हटाएंभई
हटाएंयह चाणक्य को यूनिकोड में बदलता तो है, पर क शब्द गायब रहता है।
कुछ करो भाई।
आपका आशीष
भई
हटाएंयह चाणक्य को यूनिकोड में बदलता तो है, पर क शब्द गायब रहता है।
कुछ करो भाई।
आपका आशीष
सर नमस्कार
हटाएंमैने आप का फांट कनवट्रर देखा बहुत अच्छा लगा और आंन लाईन यूज भी किया लेकिन आफलाईन यूज करेने के प्रयास के तहत आप का प्यारा फांट औजार डाउन लोड करना चाहा तो सरवर गलती की सूचना मिली कुप्या कर के डाउन लोड समस्या को दूर करके हमारा काम आसान बनाएं
आप का आशिरूा
सर
हटाएंआपका फोन्ट कन्वर्टर बहुत अच्छा है लेकिन क्या कोई कोई ऐसा फोन्ट भी है जो शिवा फोन्ट को यूनिकोड में बदल सके?
आशा है आप जवाब देंगे।
सधन्यवाद
राज वाल्मीकि
अभिनव ko chanakya font men convert karne ki kripa karen
हटाएं