बेहतर अंतरजाल के लिए गिनीज़ विश्व रेकॉर्ड बनाएं. यह अपील है फ़ॉयरफ़ॉक्स टीम का जिसका नया, फ़ॉयरफ़ॉक्स 3 संस्करण 17 जून को जारी हो रहा है. ल...

बेहतर अंतरजाल के लिए गिनीज़ विश्व रेकॉर्ड बनाएं.
यह अपील है फ़ॉयरफ़ॉक्स टीम का जिसका नया, फ़ॉयरफ़ॉक्स 3 संस्करण 17 जून को जारी हो रहा है. लोगों से यह अपील की जा रही है कि दिनांक 17 जून को 24 घंटे के अंदर फ़ॉयरफ़ॉक्स डाउनलोड करें ताकि किसी सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम के सर्वाधिक डाउनलोड किए जाने का गिनीज़ विश्व रेकॉर्ड बनाया जा सके – एक ऐसा रेकॉर्ड जिसे टूटने में समय लगे.
इस रेकॉर्ड को बनाने के लिए हर किस्म के उपाय किए जा रहे हैं. विज्ञापनों से लेकर पार्टियों तक. सबसे मजेदार है – आपको एक ऑनलाइन प्रतिज्ञापत्र भरवाया जा रहा है कि आप 17 जून 2000 को चौबीस घंटों के भीतर फ़ॉयरफ़ॉक्स डाउनलोड करेंगे ताकि विश्व रेकॉर्ड बने. और अब तक कोई दस लाख से अधिक लोगों ने प्रतिज्ञा ले ली है. और, अब आपकी बारी है प्रतिज्ञा लेने की.
क्या कहा? तो क्या आप विश्व रेकॉर्ड बनाने में मदद नहीं करेंगे?
चलिए, विश्व रेकॉर्ड भले ही जाए भाड़ में, परंतु फ़ॉयरफ़ॉक्स 3 में हम हिन्दी वालों के लिए बहुत से तोहफ़े हैं. सबसे बड़ा तो ये कि जिन जाल स्थलों की हिन्दी टूटी फूटी दिखती है, वो समस्या इस नए संस्करण में नहीं आएगी.
फिर तो 17 तारीख को डाउनलोड किया जा सकता है. शर्त ये है कि सर्वर – डाउनलोड के बोझ के कारण बैठा न मिले!
मुझे अभी तक ये नहीं पता कि क्या फ़ॉयरफ़ॉक्स ख़ुद आनलाईन अपडेट नहीं हो सकता?
जवाब देंहटाएंया फिर बाकाईदा इसे डाऊनलोड करके हमको ही अपडेट करना पडेगा।
शुएब जी, होना तो यही चाहिए, परंतु जमाना मार्केटिंग का और हो हल्ला मचाने का है. मुझे लगता है कि रिलीज के दो-चार दिन बीत जाने के बाद स्वचालित अपग्रेड की सुविधा मिल जाएगी. :)
जवाब देंहटाएंऐसे हो हल्ले होना भी बोरिंग जिन्दगी में थोड़ी मस्ती भरने का काम करते है.
जवाब देंहटाएंउनका सर्वर स्वस्थ रहा तो डाउनलोड जरूर करेंगे. आखिर आठ-दस घंटे इसी पर सर्फ करते है.
वाह! मैं प्रतिज्ञा करता हूं...
जवाब देंहटाएंहम अभी बीटा 3.3 इस्तेमाल कर रहे है, और 3 का इंतजार है। सबसे पहले ट्राई मारेंगे उस के लिए।
जवाब देंहटाएंहम भी हैं जोश में
जवाब देंहटाएं(बशर्ते, सर्वर जोश को ठंडा न कर दे)