आप पूछेंगे कि लिनक्स में चोखेरबालियों का क्या काम? थोड़ा धीरज रखिए. आगे पढ़िए. वैसे तो इस पोस्ट को उन्मुक्त के चिट्ठे पर अवतरित होना चाहिए ...
आप पूछेंगे कि लिनक्स में चोखेरबालियों का क्या काम? थोड़ा धीरज रखिए. आगे पढ़िए.
वैसे तो इस पोस्ट को उन्मुक्त के चिट्ठे पर अवतरित होना चाहिए था, क्योंकि वे लिनक्स प्रेमी तो हैं ही, अपना संपूर्ण कार्य लिनक्स पर ही करते हैं. मैं विंडोज और लिनक्स के बीच डूबता उतराता रहता हूं, क्योंकि अभी भी बहुत से भाषाई औजार जिनपर मैं काम करता हूँ, उनके विकल्प न तो पूरे तौर पर विंडोज विस्ता मेंमौजूद चलते हैं न लिनक्स पर.
लिनक्स को स्त्रियाँ भी बेहद पसंद करती हैं. और, लिनक्स प्रेमी पुरुषों का तो कहना ही क्या!
लिनक्स प्रेमी स्त्रियों के लिए एक साइट है – अंग्रेज़ी में, जिसका नाम है – लिनक्स चिक्स.ऑर्ग लिनक्स चिक्स.ऑर्ग का भारतीय चेप्टर भी है, जो 2005 से शुरू हुआ था. भारतीय लिनक्स चोखेरबालियों का उनका एक अपना ग्रह भी है.
अब आते हैं, मुद्दे पर. शीर्षक पर. क्या ये हिट खेंचू टाइप शीर्षक है? शायद हाँ, शायद नहीं.
पर, लिनक्स चिक्स का विशुद्ध भारतीयकरण : लिनक्स चोखेरबालियाँ से बेहतर किसी के दिमाग में सूझता हो तो बताएँ :)
वैसे तो इस पोस्ट को उन्मुक्त के चिट्ठे पर अवतरित होना चाहिए था, क्योंकि वे लिनक्स प्रेमी तो हैं ही, अपना संपूर्ण कार्य लिनक्स पर ही करते हैं. मैं विंडोज और लिनक्स के बीच डूबता उतराता रहता हूं, क्योंकि अभी भी बहुत से भाषाई औजार जिनपर मैं काम करता हूँ, उनके विकल्प न तो पूरे तौर पर विंडोज विस्ता में
लिनक्स को स्त्रियाँ भी बेहद पसंद करती हैं. और, लिनक्स प्रेमी पुरुषों का तो कहना ही क्या!
लिनक्स प्रेमी स्त्रियों के लिए एक साइट है – अंग्रेज़ी में, जिसका नाम है – लिनक्स चिक्स.ऑर्ग लिनक्स चिक्स.ऑर्ग का भारतीय चेप्टर भी है, जो 2005 से शुरू हुआ था. भारतीय लिनक्स चोखेरबालियों का उनका एक अपना ग्रह भी है.
अब आते हैं, मुद्दे पर. शीर्षक पर. क्या ये हिट खेंचू टाइप शीर्षक है? शायद हाँ, शायद नहीं.
पर, लिनक्स चिक्स का विशुद्ध भारतीयकरण : लिनक्स चोखेरबालियाँ से बेहतर किसी के दिमाग में सूझता हो तो बताएँ :)
लिनक्स चोखेरबालियों = लिनक्स की आँख का काँटा : यानि बात नही बनी
हटाएंलिनक्स कुमारियां , लिनक्स कुड़ी कैसा रहेगा?
लिनक्स चोखेरबालियाँ
हटाएंchicks cant survive in sand and चोखेरबालियाँ is sand of the eye
लिनक्स चिक्स का विशुद्ध भारतीयकरण
लिनक्स तरुणा
reached on this by following process
चिक्स
1. A young chicken.
2. The young of any bird.
2. A child.
3. Slang A girl or young woman.
girl
young girl n तरुणा
लिनिक्स बाला! लिनिक्स सुन्दरी!
हटाएंहम भी लिनक्स प्रेमी हैं. पर समस्या वही है... विश्व स्तर के प्रोफ़ेशनल साफ़्टवेयर लिनक्स पर नही चलते हैं जैसे कि अडोबी क्रियेटिव सुईट. माइक्रोसाफ़्ट एक्सप्रेशन आदि.
हटाएंमैंने इस लेख को कुछ दिन पहले पढ़ा था पर समय कम होने के कारण पोस्ट नहीं कर पाया। अच्छा हुआ आपने पोस्ट किया। इसे ज्यादा लोग पढ़ेंगे लिनेक्स के बारे में ज्यादा लोग जानेगें। आपका चिट्ठा मेरे चिट्ठे से कहीं ज्यादा लोकप्रिय है।
हटाएंमुझे तो लिनेक्स बाला नाम अच्छा लगा।
बाला उपयुक्त लगता है, बशर्ते कोई हड़बड़ी में बला न पढ़ ले
हटाएंरवि भाई,
हटाएंफिर किसी ने छेड़खानी चालू की है,
ऊपर वाली टिप्पणी मेरी नही है।
कृपया इसका आईपी का पता मेरे को भेजें।