अब आप अपने हिन्दी के चिट्ठों में वेबस्टर शब्दकोश की सुविधा अंतर्निर्मित कर सकते हैं. जरा यह कड़ी देखें . इसमें दिए गए पाठ के किसी भी हिन्दी...
जरा यह कड़ी देखें. इसमें दिए गए पाठ के किसी भी हिन्दी शब्द पर दोहरा (डबल) क्लिक करें. जैसे कि सरल शब्द पर. फिर थोड़ा सा इंतजार करें.
एक पॉपअप विंडो कुछ इस तरह प्रकट होगा.
है न कमाल?
और, यदि आपका मानना है कि आप मेरी तरह सरल भाषा में लिखते हैं तो आप दूसरे तरह की सुविधा भी लगा सकते हैं, जैसे कि इस चिट्ठे के बाजू पट्टी में लगा है – वेबस्टर शब्दकोश खोज का विंडो. इसमें आपके पाठक अंग्रेज़ी तथा हिन्दी समेत अन्य बहुत सी भाषाओं में शब्दों के अर्थ खोज सकते हैं.
कोड प्राप्त करने व निर्देशों के लिए वेबस्टर की साइट पर यहाँ जाएँ.
शब्दकोश खोज का कोड आप लेआउट के जरिए लगा सकते हैं, परंतु पाठ पर दोहरा क्लिक कर अर्थ बताने वाली सुविधा के लिए आपको अपने टैम्प्लेट का एचटीएमएल संपादित करना होगा. आप कोड को body टैग के बीच कहीं भी डाल सकते हैं, परंतु सबसे आखीर में डालें तो यह सुविधा जनक होगा. जैसे कि नीचे चित्र में दिया हुआ है-
गुरूदेव जय हो..
हटाएंप्रिय रवि जी,
हटाएंआपका ब्लाग काफी अच्छा है। वेबस्टर की जानकारी काफी उपयोगी है।
जय हिंद!!
उमेश यादव
मुंबई
shukriya.....
हटाएंअंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश बहुत काम का होगा। फॉयरफॉक्स में पहले शब्दकोश.कॉम का ऐड ऑन चलता था। अब शायद काम नहीं करता।
हटाएंवाह! कमाल की सुविधा है।
हटाएंकितना और क्या फ़ायदा होगा, बाद में देखेंगे, फ़िलहाल विजिट हमने भी चढ़ा लिया है, धन्यवाद.. वैसे पोस्ट पर अज़दकी विशेषण आपने खामखा ठेल रखा है, क्योंकि हमारे शब्दों की तो रहने ही दें, हमने सर्च में 'मर्ज़' डाला तो उसको तक वेबस्टर ने पहचानने से इंकार कर के ठेलकर बाहर कर दिया. हिंदी की बहुविधता के अभी बहुतेरे रगड़ेरे रहेंगे, गुरुवर..
हटाएंरवि जी धन्यवाद
हटाएंप्रमोद भाई, विश्वास कीजिए, खामखां विशेषण नहीं लगाया है, बल्कि जानबूझकर, प्रशंसनीय अंदाज में लगाया है, नुक्ताचीनी के अंदाज में नहीं. आपकी विशिष्ट भाषा शैली और अंदाजेबयां के हम मुरीद हैं. बाकी आपका कहना सही है - कोई भी कम्प्यूटर शब्दकोश कहना कहने कहनी जैसे हिन्दी के बहुरूपी शब्दों के अर्थ बता पाने में असमर्थ ही रहेगा.
हटाएंमित्रवर ,
हटाएंजानकारी के नायाब मोती
चुनकर आप इतनी सहजता से बाँट देते हैं.
बड़ी बात है यह.
आप जैसे वेब-वर्ल्ड के विश्वकोश का
सहपाठी और सहयत्री भी होना
सच कहूँ गर्व की बात है .
मेरे ब्लॉग पर आपके ताज़ा सुझाव पर
अमल करूँगा, लेकिन आप
इसी तरह सहयोग बनाए रखिए.
वैसे यह मित्रता का अधिकार भी तो है !
आपका
चंद्रकुमार
रवि जी, अच्छी सुविधा है। लेकिन आपने इसे हिंदी में कैसे लगाया है। साइट पर तो यह इंग्लिश और नॉन-इंग्लिश ही दिखा रहा है। क्या एचटीएलएल कोड में आपने बदलाव किए हैं?
हटाएंअनिल जी,
हटाएंजी हाँ, थोड़ा सा फेरबदल कोड में किया है. आप चाहें तो वो परिवर्तित कोड मैं आपको भेज देता हूं.
<center><form action="http://www.websters-online-dictionary.org/search/" target="_blank" method="POST">
<table border="0" cellspacing="0" cellpadding="0" width="100%">
<tr>
<td rowspan="2" width="50%"><p style="margin-top: 0; margin-bottom: 0" align="right"><img border="0" width="60" src="http://www.websters-online-dictionary.org/coreimages/MISC/webster.gif" height="70"/> </p></td><td nowrap valign="center" style="border-left: 2 solid #000080; border-right: 2 solid #000080; border-top: 2 solid #000080" bgcolor="#000080"><p align="center"><font face="Arial" color="white" size="-1"><b>वेबस्टर का ऑनलाइन शब्दकोश</b><br/><font face="Arial" color="white" size="-2"><b>बहुभाषी समांतर कोश अनुवाद सहित</b></font></font></p></td><td rowspan="2" width="50%"></td></tr><tr><td nowrap style="border-left: 2 solid #000080; border-right: 2 solid #000080; border-bottom: 2 solid #000080" bgcolor="#E5F6FF"><p style="margin-bottom: 1; margin-top: 4" align="center"> <input name="s" size="20"/> <input value="ढूंढें" type="submit"/> </p> <font color="black" size="2"><input value="en" name="R1" type="radio"/><b>अंग्रेज़ी</b> <input checked value="all" name="R1" type="radio"/>हिन्दी</font></td></tr></table></form></center>
ऊपर दिए कोड को कृपया कॉपी पेस्ट न करें, बल्कि हिन्दी पाठ के लिए जो परिवर्तन दिख रहे हैं उन्हें अपने वास्तविक कोड में लागू करें.
हटाएं