वैसे तो इंटरनेट के जरिए आभासी शुभकामना संदेश कार्ड (वर्चुअल ग्रीटिंग कार्ड) लेने देने का काम बरसों से चल रहा है और क्या ख़ूब चल रहा है. एक स...
वैसे तो इंटरनेट के जरिए आभासी शुभकामना संदेश कार्ड (वर्चुअल ग्रीटिंग कार्ड) लेने देने का काम बरसों से चल रहा है और क्या ख़ूब चल रहा है. एक से एक कल्पनातीत रंगों व डिजाइनों में आप कार्डों का आदान प्रदान कर सकते हैं और कुछेक को छोड़कर आमतौर पर सभी में अब यूनिकोड हिन्दी का पूरा समर्थन भी उपलब्ध है.
हाल ही में एक ऐसा ही, नया, नायाब किस्म का आभासी गुलदस्ता (वर्चुअल बुके) लेने-देने की सेवा देआरब्यूटीफ़ुल के नाम से प्रारंभ किया गया है. इसमें नया और नायाब क्या है?
इस सेवा के जरिए आप किसी को भी ईमेल के जरिए मुफ़्त में आभासी गुलदस्ता प्रेषित कर सकते हैं. जिसे आपने गुलदस्ता भेजा है, वह आपके द्वारा भेजे गए गुलदस्ते को अपने ई-मेल में प्राप्त कड़ी पर जाकर देख सकता है. गुलदस्ते के साथ आप अपना संदेश भी चिपका सकते हैं. मैंने हिन्दी में चिपकाने की कोशिश की तो वे ??? प्रश्नवाचक चिह्न बन गए.
परंतु रुकिए. यह गुलदस्ता यूँ तो आभासी है, परंतु व्यवहार में यह पूरा असली प्रतीत होता है. यदि आपने उसमें समय-समय पर पानी नहीं डाला तो वह मुरझाने लगेगा. और अंततः सूख जाएगा. और यही इस आभासी गुलदस्ता सेवा - देआरब्यूटीफ़ुल की ख़ासियत है.
देआरब्यूटीफ़ुल में एक से एक गुलदस्ते हैं. अभी बीटा अवस्था में गुलदस्तों की संख्या थोड़ी सी कम है. उम्मीद है कुछ ही समय में हमें दर्जनों और गुलदस्ते चुनाव के लिए मिलेंगे. इंटरनेट पर वर्चुअल पेट (आभासी पालतू जानवर) भी कुछ अरसे से लोग पाल रहे थे. अब अपना कोई जान से प्यारा प्रिय हमें देआरब्यूटीफ़ुल का उतना ही प्यारा सा गुलदस्ता हमें भेजेगा तो उसे सूखने और सड़ने से बचाने के लिए उपाय तो हमें करते रहने होंगे. वो भी नियमित.
इंटरनेट पर घोर व्यस्त रहने के लिए एक और काम? हे ! भगवान.
रविभाई;
हटाएंइस जानकारी ने मन को जवान बना दिया.
गुलदस्तों में भावनाओं की महक डालने की ज़रूरत है बस.
यानी किसी का समय बरबाद करवाना हो तो गुलदस्ता भेजो. अगला रोज रोज साइट पर जा कर पानी देगा, साइट की हीट बनी रहेगी और आपका समय....
हटाएंआपको अभी एक गुलदस्ता भेजता हूँ, देखना सुखे नहीं..
रवि भाई आभासी गुलदस्ते की जानकारी अच्छी लगी,आपसे भोपाल मे आईएसएक्ट के समारोह मे भेट हुईई थी आपने तो इतिहास ही रच डाला.
हटाएंशुभकामनाएँ
अरविंद