देसीपंडित पर विचरते-विचरते तमिल में लिखी इस पोस्ट पर निगाह गई- और, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, तत्क्षण ही हिन्दी एमपी3 सर्च इं...
देसीपंडित पर विचरते-विचरते तमिल में लिखी इस पोस्ट पर निगाह गई-
और, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, तत्क्षण ही हिन्दी एमपी3 सर्च इंजिन की कड़ी पर माउस-क्लिक स्वचालित ही हो गया. सामने एक इनपुट बक्सा था, जिसमें हिन्दी एमपी3 गानों की खोज के लिए शब्द भरने थे. लता का गाया गीत दिमाग में गूंजा - ठंडी हवाएं लहरा के आएं... मैंने ढूंढने के लिए शब्द डाला - thandi
और परिणाम यूँ रहा -
वाकई बहुत ही उम्दा. ठंडी हवाएँ वाली कड़ी पर क्लिक किया तो गाना नहीं बजा- शायद सर्वर डाउन रहा हो. परंतु एक और गाने ठंडी हवा काली घटा.. की एक कड़ी पर क्लिक किया तो थोड़ी देर के विज्ञापनों के बाद गाना बजने लगा-
ठंडी हवा काली घटा आ ही गई झूम के...
पुनश्च: देसीपंडित के इस तमिल प्रविष्टि में यदि अंग्रेज़ी में दो लाइन नहीं लिखी होती तो यह मुझसे छूट जाता (भले ही बाद में कहीँ और से पता चलता, या किसी और बन्धु ने पहले ही यह बता रखा हो, मेरे ध्यान में न हो!) - विनय, आप सुन रहे हैं?
Tag हिन्दी,एमपी3,खोजक,सर्चइंजन
"यदि अंग्रेज़ी में दो लाइन नहीं लिखी होती तो..."
हटाएंक्या इसे कोई इशारा मानें ?
वैसे कमाल की खोज लाएं है. खुब.
संजय,
हटाएंहाँ, मैंने बहुत पहले विनय से विनती की थी कि हिन्दी पोस्टों की चर्चा के साथ अंग्रेज़ी में भी दो लाइन लिख दें ताकि जो हिन्दी नहीं पढ़ पाते (या जैसे कि फ़ॉन्ट ही नहीं हैं) तो वे जुगाड़ लगाकर पढ़ने की कोशिश तो करते या नहीं तो कड़ी पर तो जा ही सकते हैं जिसके बारे में बताया जा रहा होता है.
ये तो बहुत ही अच्छी लिंक खोज लाए आप।
हटाएंबहुत खूब रवि भाइ सा. मजा आ गया। पहए अलग अलग साईट्स पर जा कर गाना ढूंढना पड़ता था जो बहुत उबाऊ था, अब मुश्किल बहुत आसान हो गई है।
हटाएंधन्यवाद आपको और इस टूल को बनाने वाले दोनों को।
अच्छी खोज. बधाई.
हटाएंरवि जी हिंदी फिल्मी गीतों के कई स्त्रोत इंटरनेट पर हैं । पर पिछले कुछ दिनों से मैं जिन वेब साईटों पर दुर्लभ गीत खोज रहा हूं उनकी जानकारी शेयर करना चाहता हूं । एक तलत मेहमूद की वेबसाईट है: talatmehmood.net । इस वेबसाईट को उनके बेटे खालिद ने बनवाया है और इसमें उनके कई कई गीत एम0पी03 फॉर्मेट में उपलब्ध हैं । उन गीतों की सूची भी है जो उनके पास नहीं हैं और अगर उनका अनुरोध है कि अगर किसी के पास हों तो कृपया भेजें । अगर आपने ये साईट नहीं देखी तो जरूर देखिये । इसके अलावा सलिल चौधरी पर एक दिलचस्प साईट है सलिल दा डॉट कॉम । इस पर तो उनके हिंदी और बंगाली फिल्मी गीतों के साथ साथ गैर फिल्मी गीत और वृंद गान भी हैं और टी0वी0सीरीयलों के लिये तैयार गाने भी । इसे भी देखिये । बरसों पहले मैंने हेमंत कुमार की आधिकारिक वेब साईट देखी थी । पर आजकल वह मिल नहीं रही है । उस पर भी अच्छा संग्रह था ।
हटाएंरवि जी हिंदी फिल्मी गीतों के कई स्त्रोत इंटरनेट पर हैं । पर पिछले कुछ दिनों से मैं जिन वेब साईटों पर दुर्लभ गीत खोज रहा हूं उनकी जानकारी शेयर करना चाहता हूं । एक तलत मेहमूद की वेबसाईट है: talatmehmood.net । इस वेबसाईट को उनके बेटे खालिद ने बनवाया है और इसमें उनके कई कई गीत एम0पी03 फॉर्मेट में उपलब्ध हैं । उन गीतों की सूची भी है जो उनके पास नहीं हैं और अगर उनका अनुरोध है कि अगर किसी के पास हों तो कृपया भेजें । अगर आपने ये साईट नहीं देखी तो जरूर देखिये । इसके अलावा सलिल चौधरी पर एक दिलचस्प साईट है सलिल दा डॉट कॉम । इस पर तो उनके हिंदी और बंगाली फिल्मी गीतों के साथ साथ गैर फिल्मी गीत और वृंद गान भी हैं और टी0वी0सीरीयलों के लिये तैयार गाने भी । इसे भी देखिये । बरसों पहले मैंने हेमंत कुमार की आधिकारिक वेब साईट देखी थी । पर आजकल वह मिल नहीं रही है । उस पर भी अच्छा संग्रह था ।
हटाएंयूनुस खान विविध भारती
यूनुस,
हटाएंइतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद.
आप तो बढ़िया लिखने लगे हैं. हिन्दी में ब्लॉग कब शुरू कर रहे हैं?
रवि
http://giitaayan.com
हटाएंरवि जी कृपया ये साईट भी देखें ।