कंप्यूटर जगत में हिंदी का एक और ठोस कदम ---------------------- विगत दिवस इंडलिनक्स हिंदी का एक नया संस्करण 0.9 उन्नति जारी किया गया. यह ...
कंप्यूटर जगत में हिंदी का एक और ठोस कदम
----------------------
विगत दिवस इंडलिनक्स हिंदी का एक नया संस्करण 0.9 उन्नति जारी किया गया. यह संस्थापन योग्य स्क्रिप्ट तथा आवश्यक फ़ाइलों का समूह है जो कि indlinux-hindi-0.9.tar.gz नाम से टार फ़ाइल के रूप में https://sourceforge.net/project/showfiles.php?group_id=11495&package_id=74293&release_id=276634 से या http://www.indlinux.org/downloads/ से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे केडीई 3.2 संस्थापित किसी भी लिनक्स सिस्टम यथा रेडहेट / फ़ेदोरा कोर 2, मेनड्रेक 10, नॉपिक्स 3.4 / 3.6, डेबियन, सूसे इत्यादि में आसानी से संस्थापित किया जा सकता है. संस्थापना हेतु जानकारी/निर्देश टार फ़ाइल में सम्मिलित है.
इस संस्करण में केडीई 3.2 का लगभग संपूर्ण वातावरण वातावरण हिंदी में (90% से अधिक) उपलब्ध है. इसमें खासियत यह है कि आपको कंप्यूटिंग के आवश्यक अन्य ढेरों अनुप्रयोग जो केडीई 3.2 में उपलब्ध हैं, वे भी हिंदी भाषा में ही उपलब्ध होते हैं.
निश्चित ही यह हिंदी कम्प्यूटिंग जगत के लिए एक वामन पग है.
----------------------
विगत दिवस इंडलिनक्स हिंदी का एक नया संस्करण 0.9 उन्नति जारी किया गया. यह संस्थापन योग्य स्क्रिप्ट तथा आवश्यक फ़ाइलों का समूह है जो कि indlinux-hindi-0.9.tar.gz नाम से टार फ़ाइल के रूप में https://sourceforge.net/project/showfiles.php?group_id=11495&package_id=74293&release_id=276634 से या http://www.indlinux.org/downloads/ से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे केडीई 3.2 संस्थापित किसी भी लिनक्स सिस्टम यथा रेडहेट / फ़ेदोरा कोर 2, मेनड्रेक 10, नॉपिक्स 3.4 / 3.6, डेबियन, सूसे इत्यादि में आसानी से संस्थापित किया जा सकता है. संस्थापना हेतु जानकारी/निर्देश टार फ़ाइल में सम्मिलित है.
इस संस्करण में केडीई 3.2 का लगभग संपूर्ण वातावरण वातावरण हिंदी में (90% से अधिक) उपलब्ध है. इसमें खासियत यह है कि आपको कंप्यूटिंग के आवश्यक अन्य ढेरों अनुप्रयोग जो केडीई 3.2 में उपलब्ध हैं, वे भी हिंदी भाषा में ही उपलब्ध होते हैं.
निश्चित ही यह हिंदी कम्प्यूटिंग जगत के लिए एक वामन पग है.
COMMENTS