बधाईयाँ! आपके मोबाइल फोन ने जीता है करोड़ों का पुरस्कार... इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद फ़िशरों ने अपने पाँव मोबाइल फ़ोनों की ओर मोड़ ...
बधाईयाँ! आपके मोबाइल फोन ने जीता है करोड़ों का पुरस्कार...
इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद फ़िशरों ने अपने पाँव मोबाइल फ़ोनों की ओर मोड़ दिए हैं.
अब आपके मोबाइल फ़ोनों पर किसी भी समय कुछ इस तरह के एस एम एस संदेश आ सकते हैं -
"माइक्रोसॉफ़्ट से आधिकारिक घोषणा. बधाईयाँ. आपके मोबाइल फोन नंबर ने यूएस डॉलर 10 मिलियन का इनाम जीता है. कृपया अपना ईनाम प्राप्त करने के लिए कल सुबह आठ बजे इस नंबर पर फोन करें - XXXXXXXXXX . धन्यवाद. "
जाहिर है, ऐसे संदेशों से सावधान रहें व इन्हें तत्काल मिटा दें. यदि संभव हो तो बताए गए नंबर की रपट पास के थाने में दर्ज कराएँ.
एफ़-सीक्योर एंटीवायरस के एक चिट्ठे में एक ऐसे ही मोबाइल फ़िशिंग आक्रमण के बारे में मजेदार विवरण दिया गया है. वैसे, इसकी विधि कुछ ऐसे ही होगी जैसी कि आमतौर पर नाइजीरियन किस्म के फ़िशिंग हमलों में होता है - आपको ईनाम का या बड़ी रकम को ठिकाने लगाने का लालच दिया जाता है और फिर लिखा-पढ़ी के खर्चे इत्यादि के लिए रुपए ऐंठे जाते हैं.
अद्यतन - # रक्षकों को भी जरूरत होती है सुरक्षा की! - जी हां, एक मजेदार खबर के मुताबिक एक फ़िशिंग साइट ने जो पेपॉल का रूप धरा हुआ था, अपना ठिकाना एक ऐसी एजेंसी के सर्वर पर ही बना लिया था जो इंटरनेट सुरक्षा प्रदान करती है! :) खबर की कड़ी ये रही.
Tag मोबाइल,फ़िशिंग,धोखाधड़ी,इंटरनेट
जर्मन की पुरानी कहावत कहीं पढ़ी थी. जब कोई वैज्ञानिक इजाद होती है तो पहले पहले शैतान उस पर कब्ज़ा करता है.
जवाब देंहटाएंचेताने के लिए धन्यवाद. मोबाइल में भी स्पाम डिटेक्ट करने का कोई फंडा है क्या?
चेताने के लिये धन्यवाद
जवाब देंहटाएंअच्छी और ज्ञानवर्धक पोस्ट।
जवाब देंहटाएंरवि जी ये बताइए कि ये कौन सा मोबाइल है जिसमें हिन्दी इतनी अच्छी और साफ दिख रही है।
मोबाइल में भी स्पाम डिटेक्ट करने का कोई फंडा है क्या?
जवाब देंहटाएंहै, मैं आजकल इस तरह के एक जुगाड़ की टैस्टिंग कर रहा हूँ। :)
ज्ञानवर्धक जानकारी.
जवाब देंहटाएंनीरज जी,
जवाब देंहटाएंमोबाइल स्पॉम आपके मोबाइल सेवा प्रदाता पर ज्यादा निर्भर है. फिर भी, अमित जी ने अपनी टिप्पणी में बढ़िया , उपयोगी जानकारी दी है :)
महाशक्ति जी,
धन्यवाद.
श्रीश जी,
ये चित्र काल्पनिक है. मेरे एबंडंड मोबाइल में जिसे आमतौर पर मैं मॉडम की तरह इस्तेमाल करता हूँ, हिन्दी यूं तो बढ़िया दिखाई देती है, परंतु मोबाइल का रेस्पांस बहुत धीमा हो जाता है.
अमित जी,
वाह! आपने तो बढ़िया खबर दी.
समीर जी,
धन्यवाद.
धन्यवाद जानकारी के लिए.
जवाब देंहटाएंमोबाइल स्पॉम आपके मोबाइल सेवा प्रदाता पर ज्यादा निर्भर है.
जवाब देंहटाएंकैसे है ये भी तो बताएँ रवि जी। :)