भारत के सर्वकालिक-सर्वाधिक सफल (व्यावसायिक रूप से भी!) ब्लॉगर अमित अग्रवाल ने इंडिया ब्लॉग्स नाम से भारत और भारतीयों से संबंधित सबसे ...
भारत के सर्वकालिक-सर्वाधिक सफल (व्यावसायिक रूप से भी!) ब्लॉगर अमित अग्रवाल ने इंडिया ब्लॉग्स नाम से भारत और भारतीयों से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले ब्लॉगों की सूची हाल ही में जारी की है. सूची विषयवार है और सूची में हर विषय के बहुत से अच्छे चिट्ठे सम्मिलित हैं. मुझे कुछ ऐसे चिट्ठे मिले जिन्हें पढ़कर लगा कि ये तो मुझे पहले से पढ़ना चाहिए था.
इस सूची में, जाहिर है, इस चिट्ठे का भी नाम सम्मिलित है.
हिन्दी के अन्य चिट्ठे जो इस सूची में हैं वे हैं -
पहले तो मुझे लगा कि ये सूची तो कुछ गलत सलत बना दी गई है. परंतु फिर देखा कि इस सूची में फ़ुरसतिया, ई-पंडित, उड़न-तश्तरी, मेरा-पन्ना, नुक्ताचीनी इत्यादि इत्यादि भी हैं तो लगा कि नहीं, ये सूची तो एकदम सही है. उड़न-तश्तरी को तो दो-दो ईनाम मिल चुके हैं, मेरा-पन्ना हिन्दी का सर्वाधिक पोस्ट-और-पाठक वाला सर्वविदित चिट्ठा है ही, ई-पंडित ने गिनती के चार महीने में ही हिन्दी ब्लॉगिंग की दिशा बदल दी है और जहाँ कहीं मैं ब्लॉग और हिन्दी ब्लॉग की चर्चा करता हूँ कि शायद कोई जानकार मेरे चिट्ठे को जानता-पढ़ता हो तो तब मेरी हवा निकल जाती है जब सामने वाला बोलता है - हाँ हिन्दी चिट्ठों के बारे में मैं जानता हूँ और पढ़ता भी हूं - मैं फ़ुरसतिया को पढ़ता हूँ....
मैं सोच रहा हूँ कि कहीं मेरे चिट्ठे का नाम कहीं ग़लती से तो नहीं जुड़ गया? अगर ऐसा है तो यह तो बड़ी अच्छी और खूबसूरत ग़लती है. :)
Tag इंडिया,ब्लॉग्स,अमित,अग्रवाल
बधाई अच्छी खबर है।
हटाएंमुझे नहीं लगता कि यह सूची ठीक है, हाँ दीर्घकालिक सक्रियता इसका आधार बनी होगी, तब भी यह सूची पर्याप्त नहीं है।
हटाएंआप सभी को बधाइयाँ!!!
आप को बधाई हो..वैसे आपको उनके अनुमोदन की ज़रूरत नहीं..
हटाएंऔर मैने देखा आपकी बताई लिस्ट को.. क्या ये वाक़ई लोकप्रियता के आधार पर तैयार की गई लिस्ट है या उनकी समझ से जो लोकप्रिय हैं उन चिट्ठों की सूची..? किसी चिट्ठे की लोकप्रियता तय करने का पाठकों की आवाजाही के मीटर के अलावा भी कोई पैमाना है क्या.. और सब तो उसे रखते भी नहीं.. जैसे शायद आप नहीं रखते.. अनूप जी रखते हैं.. फिर कैसे तय किया जाता है कौन कितना लोकप्रिय है..? how much your blog is worth नाम का जो widget है उसकी कितनी प्रामाणिकता है.. ?
बढ़िया है. आपको बधाई.
हटाएंआप सभी वाकई में लायक थे, सभी को हमारी तरफ से मुबारकें। आज इसी बहाने कुछ बूंदे कुछ बिंदू का दीदार भी हो गया, अब तक ये कैसे हमारी नजर से छूटता रहा, अचरज की बात है।
हटाएंमहाशक्ति जी,
हटाएंधन्यवाद.
शैलेश जी,
ये बात कुछ हद तक सही है कि सूची पर्याप्त नहीं है और इसे अमित ने भी स्वीकारा है. वैसे, इस तरह की कोई भी सूची कभी भी सही और पर्याप्त नहीं हो सकती.
अभय जी,
धन्यवाद. मुझे लगता है कि ये सूची उनकी समझ के साथ साथ अन्य रैंकिंग तथा चिट्ठों पर ट्रैफ़िक इत्यादि के जरिए बनाई गई है - जिनका आधार व्यक्तिगत पसंदगी जैसा ही है और इस कारण इस तरह की कोई भी सूची कभी भी पर्याप्त नहीं हो सकती जैसा कि मैंने ऊपर कहा है. हाउ मच योर ब्लॉग वर्थ जैसे विजेट तो बस मजा करने के लिए ही हैं - उनकी उपयोगिता शून्य है. रहा सवाल मेरे चिट्ठे पर मीटर का तो वह लगा तो है, परंतु अदृश्य है. मेरे स्वयं की समीक्षा के लिए है - आम जन के दर्शन के लिए नहीं!
समीर जी,
धन्यवाद. व आपको भी बधाई!
तरुण जी,
धन्यवाद.
रविजी सूची मॉडरेटिड विकी पद्धति से तैयार है आज ही तीन और नाम जुड़ गए हैं- सृजन, मसिजीवी, और रमन
हटाएंआप चाहें तो 100-50 और जोड़ लें। वैसे सूचना के लिए बधाई। पर यह नया लिंक टैक्नाराटी की दिलचस्पी का क्यों नहीं, उस पर दर्ज नहीं हो रहा।
मसिजीवी जी,
हटाएंइस जानकारी के लिए धन्यवाद. संभवतः कुछ समय बाद यह सूची फिर पूरी लगने लगेगी. मगर, तब भी यह सूची परिपूर्ण तो कभी भी नहीं होगी. है ना?