देवेन्द्र पारख का हिन्दी राइटर डिजिट सीडी पर जी हाँ, देवेन्द्र पारख का मुफ़्त सॉफ़्टवेयर - हिन्दी राइटर संस्करण 1.4.a , डिजिट पत्रिका के...
देवेन्द्र पारख का हिन्दी राइटर डिजिट सीडी पर
जी हाँ, देवेन्द्र पारख का मुफ़्त सॉफ़्टवेयर - हिन्दी राइटर संस्करण 1.4.a , डिजिट पत्रिका के जनवरी 2007 के अंक के साथ उपलब्ध सीडी में संलग्न किया गया है.
इससे निश्चित रूप से डिजिट पत्रिका के लाखों पाठकों को न सिर्फ इसकी जानकारी मिल सकेगी, बहुतों के लिए, जो हिन्दी के बारे में कम जानकारी रखते हैं या जान नहीं पाते, नई संभावनाएँ पैदा करेगा.
देवेन्द्र को बधाई!
संबंधित विषयों पर अन्य आलेख:
Tag हिन्दी,राइटर,देवेन्द्र,पारख
यह उपकरण एकदम मस्त है, पर इसका पूर्ण उपयोग अभी तक नहीं कर पाया हूँ. पता नहीं क्या समस्या है, स्थापित करने के बाद जब भी इसको चलाता हूँ, यह नैपत्य में चला जाता है. अगर वर्ड आदी में टंकित करो तो वर्तनी जरूर ठीक करता है. फिलहाल इसे वर्तनी-जाँचक के रूपमें उपयोग कर रहा हूँ. डिजीट में शामिल होने पर लोगो को पता तो चलेगा की हिन्दी में भी टाइप होती है.
हटाएंअच्छी बात यअह है कि डिजिट जैसी पत्रिका जो लोग पढ़ते हैं वे तकनीकि ज्ञान रखते हैं तथा बड़ी संख्या में दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। अच्छा है।
हटाएंइसके शब्दकोश में शब्द जोड़ने का विकल्प मिल जाए, तो यह और भी बेहतर होगा। वैसे यह अपनी तरह का लाजवाब साफ्टवेयर तो है ही।
हटाएं