बहुत से एंड्रायड फ़ोनों में फ़ेसबुक जैसे ब्लॉटवेयर पहले से इंस्टाल किए हुए आते हैं. और इन्हें हटाना आसान नहीं होता. परंतु कुछ टूल और जुगाड़ ...
बहुत से एंड्रायड फ़ोनों में फ़ेसबुक जैसे ब्लॉटवेयर पहले से इंस्टाल किए हुए आते हैं. और इन्हें हटाना आसान नहीं होता.
परंतु कुछ टूल और जुगाड़ से, फ़ोन को रूट किए बिना यह किया जा सकता है.
आपको चाहिए होगा – एक लिनक्स (लाइनक्स) कंप्यूटर. विडोज/मैक भी चलेगा, पर उसकी विधि फिर कभी.
अपने लिनक्स कंप्यूटर पर ADB, pm और android-tools इंस्टाल कर लें, यदि पहले से इंस्टाल नहीं हैं तो.
अपने फ़ोन पर डेवलपर मोड चालू कर लें व यूएसबी डीबग मोड चालू कर लें - आसान है यह करना. अपना फ़ोन का नाम लिख कर डेवलपर मोड और डीबग मोड कैसे करें लिखें और गूगल सर्च करें.
इसके बाद अपने फोन को यूएसबी के जरिए लिनक्स कंप्यूटर पर जोड़ें.
कमांड दें – $ adb devices
उत्तर आएगा –
List of devices attached
[आपके फ़ोन का आईडी]
अब आप निम्न कमांड एक एक कर दें –
$ adb shell pm uninstall –user 0 com.facebook.system
$ adb shell pm uninstall –user 0 com.facebook.appmanager
$ adb shell pm uninstall –user 0 com.facebook.katana
$ adb shell pm uninstall –user 0 com.facebook.orca
प्रत्येक कमांड के बाद उत्तर success आना चाहिए. ध्यान दें कि ऊपर कमांड में user के बाद जीरो है {0}, अंग्रेज़ी अक्षर ओ {o} नहीं.
इन कमांड को कई बार रिपीट करना पड़ सकता है क्योंकि अपडेट किए वर्जन को पूरा हटाने के लिए कमांड दो तीन बार चलाने पड़ सकते हैं. जब कमांड चलाने पर यह उत्तर आए –
Failure [not installed for user 0] तो समझें कि फ़ेसबुक पूरी तरह से आपके लिए अनइंस्टाल हो चुका है. परंतु फैक्टरी रीसेट करने पर यह फिर से अपने आप रीइंस्टाल हो जाएगा.
आप ऐसे ही अन्य ब्लॉटवेयर जैसे कि ट्विटर आदि को भी अन इंस्टाल कर सकते हैं, जो आसानी से गूगल प्ले से अनइंस्टाल नहीं होते हैं.
कोई समस्या हो तो टिप्पणी में दर्ज करें.
और हाँ, आप अपने फ़ोन से फ़ेसबुक ऐप्प हटाने के बाद भी यदा कदा फ़ेसबुक का आनंद अधिक प्रोडक्टिव तरीके से ले सकते हैं - क्रोम ब्राउज़र के द्वारा - न्यूनतम विज्ञापनों के साथ!
लेकिन हटाना क्यों ज़रूरी है? लोग इन ही न करें?
हटाएंयह निष्क्रिय रहते हुए भी यूजर डेटा फ़ेसबुक को भेजता है
हटाएंधन्यवाद
हटाएं