यूँ तो गूगल असिस्टेंट हिंदी में पिछले कुछ समय से सीमित उपयोग में काम कर रहा था, परंतु अब गूगल ने इसे आधिकारिक तौर पर हिंदी में पूरी सुविधाओं...
यूँ तो गूगल असिस्टेंट हिंदी में पिछले कुछ समय से सीमित उपयोग में काम कर रहा था, परंतु अब गूगल ने इसे आधिकारिक तौर पर हिंदी में पूरी सुविधाओं से लैस जारी कर दिया है.
अब आप हर किस्म के कमांड हिंदी में बोलकर दे सकेंगे जिसे यह पूरी दक्षता के साथ पूरा करने की कोशिश करेगा, और यही नहीं, यह नित्य सीखता भी रहेगा.
मैंने गूगल असिस्टेंट को हिंदी में बोलकर कुछ कमांड दिए – मसलन पूछा – पास में ATM कहाँ है. तो इसने नक्शा पेश कर दिया, दिशानिर्देश के विकल्प सहित. मुलाहिजा फरमाएँ -
फिर मैंने इसे कॉल करने को कहा, तो यह मेरे फ़ोनबुक में हिंदी में सहेजे गए नाम में से सही सही चुनकर (फ़ोनेटिक रोमन में से भी काम करता है) फोन लगा दिया!
यह आपकी गतिविधि लॉग को सुरक्षित रखता है. और भी ढेरों काम कर सकता है. जैसे कि कैलेंडर सेट कर अगले महीने आने वाले किसी जन्मदिवस पर बिना भूले अपने मित्र को बधाई व शुभकामना संदेश देना.
जीवन बहुत आसान हो रहा है. सचमुच बहुत आसान.
और हाँ, यह आपको चुटकुले भी सुना सकता है और मौसम का हाल व समाचार भी । सब हिंदी में ।
हटाएंऔर आपके लिए गाने भी गा सकता है 😅
हटाएंबहुत खुब
हटाएं