यूँ तो यह निर्देशिका मोटोरोला मोटो एम के लिए है, परंतु चूंकि मोटोरोला मोटो एम में स्टॉक एंड्रायड ही उपयोग में लिया गया है, अतः यह निर्देशिका...
यूँ तो यह निर्देशिका मोटोरोला मोटो एम के लिए है, परंतु चूंकि मोटोरोला मोटो एम में स्टॉक एंड्रायड ही उपयोग में लिया गया है, अतः यह निर्देशिका आमतौर पर सभी एंड्रायड फ़ोनों में काम में आएगी. बहुत ही थोड़ी मात्रा में कुछ चीजें इधर उधर हो सकती हैं.
नेविगेशन एकदम सरल है, विस्तार से लिंक सहित समझाया गया है और हिंदी भाषा भी आसान और समझने लायक है. अंग्रेज़ी से सीधा अनुवाद प्रतीत नहीं होता.
उदाहरण के लिए, कॉल का उत्तर कैसे दें हेतु इस लिंक में जाएँ -
https://help.motorola.com/hc/3620/60/global/hi-in/index.html?t=d0e1267
तो यह विस्तृत उत्तर मिलता है -
काश कि इस यूजर मैनुअल को डाउनलोड करने की सुविधा मिलती.
Hindi android user manual
COMMENTS