इस बहुभाषी बहु-सुविधा युक्त शब्द संसाधक को भानुमति का पिटारा कह सकते हैं. क्योंकि इसमें है - हिंदी, गुरुमुखी, शाहमुखी और अंग्रेजी लिप...
इस बहुभाषी बहु-सुविधा युक्त शब्द संसाधक को भानुमति का पिटारा कह सकते हैं.
क्योंकि इसमें है -
हिंदी, गुरुमुखी, शाहमुखी और अंग्रेजी लिपि में लिखने की सुविधा
प्रत्येक लिपि में दर्जनों कीबोर्ड में लिखने की सुविधा.
उदाहरण के लिए, हिंदी में -
इनस्क्रिप्ट
अनमोल हिंदी
चाणक्य
डेवलिस
कृष्णा
कृतिदेव
कुंडली
मुगल
नारद
पारस
शुषा
कीबोर्ड लेआउट से हिंदी यूनिकोड टाइपिंग की सुविधा. और, यह विंडोज़ 10 में शानदार काम करता है.
इसका अर्थ है कि विंडोज 10 में रेमिंगटन कीबोर्ड लेआउट से यूनिकोड टाइप करने की चिरकालिक समस्या का निदान.
सोने में सुहागा यह है कि इसमें हिंदी का अंतर्निर्मित वर्तनी जांचक (स्पेल चेकर) भी है. हालांकि चलाने में यह थोड़ा अजीब किस्म का है, और टाइप करते वर्तनी जांच की सुविधा नहीं है.
क्या इतने से ही इसे भानुमति का पिटारा कह सकते हैं? बिल्कुल नहीं. आगे और भी सुविधाएँ हैं इसमें -
[ads-post]
बहुभाषी लिप्यंतरण (पुराने फ़ॉन्ट की सामग्री को यूनिकोड में) की सुविधा
हिंदी में -
तीन दर्जन से अधिक फ़ॉन्ट को यूनिकोड में बदलने की सुविधा. वह भी फार्मेटिंग, फ़ॉन्ट आकार, फ़ॉन्ट रंग आदि में बिना किसी बदलवा के, फ़ॉर्मेटिंग बनाए रखते हुए, और आमतौर पर शुद्ध.
ट्रांसलिट्रेशन की सुविधा - हिंदी में - यूनिकोड देवनागरी से रोमनागरी तथा इसके उलट.
शब्द से अंक तथा अंक से शब्द परिवर्तन की सुविधा
डिक्शनरी सुविधा
अंग्रेज़ी टैक्स्ट टू स्पीच सुविधा
ऑनस्क्रीन कीबोर्ड सुविधा
अंतर्निर्मित कैरेक्टर मैप
अनुवाद सुविधा (पंजाबी-हिंदी-उर्दू-मालवी)
और, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी (गुरुमुखी) में ओसीआर ( ऑप्टिकल कैरेक्टर रीकग्नीशन) की सुविधा.
है ना भानुमति का पिटारा?
यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं - http://akhariwp.com/
COMMENTS