डीएसएलआर न भी हो तो आजकल हर व्यक्ति के जेब में एक अदद स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होता है जिसमें डीएसएलआर जैसी गुणवत्ता वाला मुख्य कैमरा भी होता है....
डीएसएलआर न भी हो तो आजकल हर व्यक्ति के जेब में एक अदद स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होता है जिसमें डीएसएलआर जैसी गुणवत्ता वाला मुख्य कैमरा भी होता है. अब सवाल ये है कि अपने कैमरे से बढ़िया फ़ोटो कैसे खींचें?
यूँ तो आजकल इलेक्ट्रॉनिक व्यूफ़ाइंडर और डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई दे रहे दृश्य से यह तो पता चल ही जाता है कि चित्र कैसा आएगा, फिर भी, कभी कभी लाइटिंग कंडीशन के आधार पर हमें कैमरे में ऑटो मोड से बाहर निकल कर मैनुअल कैमरा सेटिंग करना पड़ता है, जिसे थोड़ा सीखना होता है. और यह थोड़ा ट्रिकी भी होता है, और बहुत बार थोड़ा उलझाऊ किस्म का भी.
मुझे डीएसएलआर कैमरा ऑपरेट करना सिखाने वाली एक ऑनलाइन साइट मिल गई. सिमुलेशन आधारित. आनी ऑनलाइन, ब्राउजर में ही आपका कैमरा है और आप विभिन्न सेटिंग कर उसका उपयोग कर वास्तविक परिणाम देख सकेंगे. यह साइट मजेदार है और कैमरा ऑपरेशन और भी मजेदार. एक बार जरूर पधारें - साइट लोड होने में थोड़ा समय ले सकता है, परंतु इंतजार का फल मीठा भी तो होता है! -
अपडेट - यदि नीचे विंडो खुलने में समस्या हो तो कृपया इस लिंक से सीधे ही साइट खोलें - http://camerasim.com/apps/original-camerasim/web/
मैं तो भूल ही गया हूं कि मेरे पास भी कैमरा है... लगभग साल भर से उसे खोलकर नहीं देखा है. फोटोग्राफी के लिए पैशन भी चाहिए और कुछ खाली वक्त भी... क्या किया जाए!
हटाएंहाँय! हे! भगवान्!!
हटाएंडिम इनडोर में मूविंग ऑब्जेक्ट की फोटो आज भी ठीक नहीं निकलती, देखता हूँ क्या करना है
हटाएं