धर्म और राजनीति के बीच रिश्ता - रीडिफ़ाइन्ड. वैसे भी यह रिश्ता भारत में (पति-पत्नी?) जो न करा दे! अब जब धर्म और राजनीति में चोली-दामन – नह...
धर्म और राजनीति के बीच रिश्ता - रीडिफ़ाइन्ड.
वैसे भी यह रिश्ता भारत में (पति-पत्नी?) जो न करा दे!
अब जब धर्म और राजनीति में चोली-दामन – नहीं नहीं, बल्कि पति पत्नी का रिश्ता हो गया है, सर्टिफ़ाइड किस्म का जिस पर कोहराम हो रहा है, तो ऐसे और भी रिश्ते होंगे जमाने में, जिन्हें पुनर्परिभाषित किए जाने की जरूरत है.
यदि धर्म पति है और राजनीति पत्नी (या इसके ठीक उलट भी ?) तो इस लिहाज से और भी बहुत बहुत चीजों के बारे में नए सिरे से रिश्ते गढ़े जा सकते हैं.
ये हैं कुछ गीकी परिभाषाएँ (आप चाहें तो इन्हें पुनर्परिभाषित मान सकते हैं! और साथ ही किसी को गलत लगे तो इसका उल्टा भी मान सकते हैं माने पत्नी की जगह पति और पति की जगह पत्नी). प्रवचन सुनने-सुनाने के आदी लोगों से अग्रिम क्षमायाचना सहित :)
· आपके कंप्यूटर का मॉनीटर पत्नी है और सीपीयू पति
· रैम पत्नी है और प्रोसेसर पति
· कीबोर्ड पत्नी है और माउस पति
· हार्ड डिस्क पत्नी है तो ऑप्टिकल डिस्क पति
· विंडोज पति है तो एमएस ऑफिस पत्नी
· सी++ पति है तो बेसिक पत्नी
· एचटीएमएल5 पति है तो एक्सएमएल पत्नी
· स्मार्टफ़ोन की बॉडी पति है तो उसका सेंसिटिव टचस्क्रीन पत्नी
· टीवी पत्नी है तो रिमोट पति (सेटटॉप बॉक्स रिमोट पर भी लागू)
· मोबाइल डेटा पत्नी है तो वाईफ़ाई पति
· स्पैनर पति है तो बोल्ट पत्नी
· कील पत्नी है तो हथौड़ा पत्नी
· आरी पति है तो लकड़ी पत्नी
· तरबूज पत्नी है तो छुरी पति
· सड़कें पत्नियाँ हैं तो गड्ढे पति
· आदि-आदि।
COMMENTS