इंटरनेट के कुछ बेहद खूबसूरत लम्हों के लिए, कुछ शानदार रंगीन आकर्षक वेबसाइटों के लिए धन्यवाद। लोगों ने भले ही तुम्हें भला बुरा कहा खासकर एप्...

इंटरनेट के कुछ बेहद खूबसूरत लम्हों के लिए, कुछ शानदार रंगीन आकर्षक वेबसाइटों के लिए धन्यवाद। लोगों ने भले ही तुम्हें भला बुरा कहा खासकर एप्पल की आंखों की किरकिरी रहे और तुम पर कंप्यूटर धीमा करने, रिसोर्स ज्यादा खाने के आरोप लगाए जाते रहे, मगर यह भी सच है कि खूबसूरत चीजें थोड़ी कीमती तो होती हैं!
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
COMMENTS