मेरी तरह, आप भी पोकेमॉन गो खेलने के लिए मरे जा रहे हैं? कोई बात नहीं. यहाँ आपके लिए जुगाड़ दिया जा रहा है. कोशिश कर देखें, शायद काम बन जाए....
मेरी तरह, आप भी पोकेमॉन गो खेलने के लिए मरे जा रहे हैं?
कोई बात नहीं. यहाँ आपके लिए जुगाड़ दिया जा रहा है. कोशिश कर देखें, शायद काम बन जाए.
परंतु पहले चेतावनी – यह आधिकारिक प्लेस्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल करने का तरीका नहीं है. इसमें खतरा हो सकता है जिसके लिए यह साइट किसी सूरत जिम्मेदार नहीं है.
अपने एंड्रायड फ़ोन में सिक्योरिटी में जाएँ
और अननोन सोर्स से ऐप्प इंस्टाल करना इनेबल कर दें.
ऐप्प मिरर की साइट से पोकेमॉन गो का ऐप्प डाउनलोड कर इंस्टाल करें
वर्तमान में .29.2 संस्करण उपलब्ध है. नवीनतम संस्करण के लिए वहाँ सर्च कर सकते हैं. इसके लिए लिंक है –
http://www.apkmirror.com/apk/niantic-inc/pokemon-go/pokemon-go-0-29-2-release/pokemon-go-0-29-2-android-apk-download/
इंस्टाल हो जाने के बाद इसे चालू करें और खेलें. बस, आसान है. एरर मैसेज आने पर घंटे-2घंटे बाद फिर से कोशिश करें. पोकेमॉन के सर्वर अधिक लोड के कारण बैठते जा रहे हैं
खेलने के लिए अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें, जहाँ से मूलतः इस टिप को लिया गया है –
http://www.cnet.com/how-to/how-to-play-pokemon-go/
हमने डाउनलोड किया पर उनका सर्वर हमेशा बैठा हुआ ही मिला, तो हमने गेम को मोबाईल से उड़ा ही दिया
हटाएं