एंड्रायड एमूलेटर तो कई हैं, यहाँ पर बात हो रही है अपने x86 / x64 पीसी (इंटेल / एएमडी) पर एंड्रायड इंस्टाल करने व उसे नेटिव रूप में चलाने की...
एंड्रायड एमूलेटर तो कई हैं, यहाँ पर बात हो रही है अपने x86 / x64 पीसी (इंटेल / एएमडी) पर एंड्रायड इंस्टाल करने व उसे नेटिव रूप में चलाने की. एक इंडीपेंडेंट ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में, और लाखों ऐप्प का मजा लेते हुए भी!
आप एंड्रायड को पीसी पर किसी हार्डडिस्क पार्टीशन में इंस्टाल कर सकते हैं, लाइव सीडी के रूप में चला सकते हैं अथवा यूएसबी पेन ड्राइव से भी चला सकते हैं. मैंने एक फालतू पड़े 2 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड को कार्ड रीडर के साथ प्रयोग कर यूएसबी से बूट किया. वास्तव में आनंद आया. त्वरित तो है ही, आपका आमतौर पर इंटरनेट का सारा काम करने में सक्षम, और हिंदी भी बढ़िया समर्थित.
एंड्रायड को आप नीचे दिए लिंक से आईएसओ फ़ाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं -
http://www.android-x86.org/download
मैंने एंड्रायड x86 5.1 डाउनलोड कर प्रयोग में लिया. आप चाहें तो पुराना या नया संस्करण आजमा सकते हैं. आईएसओ फ़ाइल को डीवीडी में बर्न कर सीडी ड्राइव से बूट कर सकते हैं या यूनेटबूटइन नामक टूल से इसका यूएसबी बूटेबल पेन ड्राइव भी बना सकते हैं. डेस्कटॉप पीसी पर एंड्रायड के उत्तम अनुभव के लिए एक और प्रकल्प है रीमिक्स ओएस. आप चाहें तो उसे भी आजमा सकते हैं. इसकी लिंक है -
नीचे कुछ स्क्रीनशॉट हैं एंड्रायड के मेरे पीसी पर चलते हुए, और अनुभव बेहद शानदार -
एंड्रायड का आरंभिक बूट स्क्रीन. आप लाइव सीडी के रूप में भी विभिन्न मोड में चला सकते हैं और यदि कोई फ़ालतू पार्टीशन हो तो बूडेबल मीडिया से इंस्टाल भी कर सकते हैं.
सेमसुंग 23 इंच मॉनीटर पर एंड्रायड का पहला बूट स्क्रीन…
एंड्रायड में आपका स्वागत है…
एंड्रायड है तो बेहतर अनुभव के लिए गूगल में साइन इन तो करना पड़ेगा…
और ये लो - एंड्रायड - डेस्कटॉप पर. फ़ोन बटन दबाओ और अपने कॉन्टैक्ट से संपर्क करो.
बाकायदा वालपेपर युक्त एंड्रायड ऐप्प सूची आइकन युक्त.
एंड्रायड डेस्कटॉप पर जीमेल…
और ये भाषा भी पूरी हिंदी. यानी पूरा एंड्रायड. कहीं कोई कमी नहीं. मनवांछित ऐप्प भी.
एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर प्रो से हिंदी में एक्सटर्नल कीबोर्ड से मजे में टाइपिंग भी. अलबत्ता - इनस्क्रिप्ट (ट्रेडिशनल हिंदी) कुंजीपट ही उपलब्ध. रेमिंगटन, फ़ोनेटिक के लिए जुगाड़ करना होगा.
कीबोर्ड बदलें…
और ये है रचनाकार - एंड्रायड डेस्कटॉप पीसी पर.
अच्छा विचार है, काफी दिनों से सोच रहा था पर सरदर्द नहीं लेना चाहता था, अब आपके प्रयोग को देखकर यह संतोष है, की कोई समस्या नहीं आएगी, खैर पहले लाइव का प्रयोग करके देखता हूँ। उपयोगी लगा तो एक पार्टीशन में इनस्टॉल ही कर दूंगा, प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।
हटाएंये आपने vmware workstation पर इंस्टाल किया है क्या?
हटाएंनहीं. यूएसबी बूटेबल ड्राइव के रूप में नेटिव इंस्टाल कर चलाया है. वैसे वीएमवेयर में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
हटाएंमैंने वीएमवेयर के ESXi 6.0 सर्वर पर इसे इंस्टाल किया अभी. बहुत सही चल रहा है. शुक्रिया इस तक मुझे पहुँचाने के लिए.
हटाएंवाह.. अभी देखा.. ये तो MD5 और SHA1 सिग्नेचर के साथ है.
हटाएं