विंडोज़ लाइव राइटर का ओपन सोर्स नुमा संस्करण ओपन लाइव राइटर - http://openlivewriter.org अब और दमदार हो गया है. इसमें अब अंतर्निर्मित हिंद...
विंडोज़ लाइव राइटर का ओपन सोर्स नुमा संस्करण ओपन लाइव राइटर - http://openlivewriter.org अब और दमदार हो गया है.
इसमें अब अंतर्निर्मित हिंदी स्पेल चेकर – यानी हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा उपलब्ध और क्या खूब उपलब्ध!
स्क्रीनशॉट पर निगाह मारें, और सीधे ही open live writer के डाउनलोड लिंक पर जाएँ और अपनी पोस्टों में शुद्धता भरें.
और हाँ, क्या आपको बताने की जरूरत है कि इस औजार को आप हिंदी टैक्स्ट एडीटर (हिंदी शब्द संशोधक) या वर्ड प्रोसेसर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं और इसमें टाइप की गई सामग्री को शुद्ध कर अपनी हिंदी फ़ेसबुकिया पोस्टों को भी ठीक कर सकते हैं.
सोने में सुहागा यह कि इसका वर्ड प्रेडिक्शन और शब्द सुझाव मूल हिंदी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से बेहतर है!
बहुत उपयोगी जानकारी प्रस्तुति हेतु आभार!
जवाब देंहटाएं