अब गूगल डॉक्स में बोल कर हिंदी लिखने की उम्दा सुविधा उपलब्ध हो गई है . गूगल डॉक्स को आप चाहें अपने मोबाइल या टैबलेट से प्रयोग करें चाहे पर्...
अब गूगल डॉक्स में बोल कर हिंदी लिखने की उम्दा सुविधा उपलब्ध हो गई है.
गूगल डॉक्स को आप चाहें अपने मोबाइल या टैबलेट से प्रयोग करें चाहे पर्सनल कंप्यूटरों या लैपटॉप से, सभी जगह से समान और बढ़िया परिणाम मिलते हैं.
हाँ, यदि आपका इनपुट डिवाइस - यानी माइक्रोफ़ोन उम्दा हो, नॉइन कैंसिल करने वाला टाइप हो (आमतौर पर उन्नत स्मार्टफ़ोन में ये आते हैं) तो परिणाम 99% शुद्धता का होता है, और यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन (अभी यह सुविधा ऑनलाइन ही है) बढ़िया है तो क्या कहने!
यकीन नहीं होता? नीचे स्क्रीनशॉट देखें. पूरा पैराग्राफ एक ही सांस में बोलकर लिखा गया है, और गलती? लगभग शून्य!
जै हो टेक्नोलॉज़ी की!!
COMMENTS