स्पेलगुरू के पूर्व के एक संस्करण का रीव्यू मैंने यहाँ लिखा था . अब इसका नया संस्करण कृतिदेव, चाणक्य अथवा यूनिकोड - किसी भी फ़ॉन्ट में लिख...
स्पेलगुरू के पूर्व के एक संस्करण का रीव्यू मैंने यहाँ लिखा था.
अब इसका नया संस्करण कृतिदेव, चाणक्य अथवा यूनिकोड - किसी भी फ़ॉन्ट में लिखी सामग्री की वर्तनी जांच सकता है. साथ ही इनमें किसी भी फ़ॉन्ट में आपसी त्वरित कन्वर्शन भी कर सकता है.
इसका वर्तनी जांच का सिस्टम भी बहुत ही अलग और शानदार है.
गलत वर्तनी के प्रारंभ, मध्य और अंत में क्लिक या दायाँ क्लिक करने पर कई तरह के विकल्प मिलते हैं.
इसका शब्द भंडार विशाल है, और एमएस वर्ड तथा गूगल डॉक्स के वर्तनी जाँच से भी हर मामले में बेहतर है.
स्पेलगुरू की साइट http://bhashagiri.com से आप अन्य जानकारी ले सकते हैं.
COMMENTS