विशाल, जिन्होंने आपके कंप्यूटर के लिए हिंदी यूनिकोड टाइप करने के लिए बहुत पहले से प्रमुख आईएमई नाम से हिंदी कीबोर्ड बनाया था, अब आपके एंड्र...
विशाल, जिन्होंने आपके कंप्यूटर के लिए हिंदी यूनिकोड टाइप करने के लिए बहुत पहले से प्रमुख आईएमई नाम से हिंदी कीबोर्ड बनाया था, अब आपके एंड्रायड स्मार्टफ़ोन / टैबलेट के लिए हिंदी समेत 20 भारतीय भाषाओं में PramukhIME इंडिक कीबोर्ड लेकर आए हैं। यह कीबोर्ड उपयोग में आसान, लिप्यंतरण / ध्वन्यात्मक कीबोर्ड लेआउट युक्त है और इसमें आप आसानी से 20 भारतीय भाषाओं में टाइप कर सकते हैं.
इसे अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टाल करने के लिए, गूगल पर Play स्टोर पर इस लिंक पर जाएं
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pramukhime.android.indic
या फिर आप प्लेस्टोर पर pramukhime indic keyboard से सर्च कर सकते हैं.
इस ऐप्प को अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए आप इसका यू-ट्यूब वीडियो ट्यूटोरियल भी देख सकते हैं इस लिंक से -
https://www.youtube.com/watch?v=ZOI_yHHU6w0
(यदि आप अपनी भाषा का नाम यहाँ अपने स्मार्टफ़ोन पर पढ़ सकते हैं -
বাংলা/देवनागरी/ગુજરાતી/ಕನ್ನಡ/മലയാളം/ଓଡ଼ିଆ/ਪੰਜਾਬੀ/தமிழ்/తెలుగు तो फिर आप अपने फोन में
इस ऐप्प का उपयोग कर अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं)
*ऐप्प की अन्य विशेषताएं*
- यह मुफ़्त है और विज्ञापन रहित है.
- इसमें एंड्रॉयड संस्करण 2.2 (Froyo) से लेकर 5.1.1 (लॉलीपॉप) तक सभी का समर्थन है.
- यह 20 भारतीय भाषाओं असमिया, बंगाली, बोडो डोगरी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संताली, सिंधी, तमिल और तेलुगू में टाइप कर सकता है.
- यह आकार में सिर्फ 510 KB का है, किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है, और यह पूरी तरह से ऑफ़लाइन काम करता है.
- यह अंग्रेजी तथा चयनित भारतीय भाषा के बीच शीघ्रता से स्विच करता है.
- आवश्यकतानुरूप, त्वरित और विस्तृत मदद app के भीतर ही उपलब्ध है.
- इसके लिए आपके पीसी के लिए विविध प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध PramukhIME में प्रयोग किया जाने वाला कीबोर्ड लेआउट का ही उपयोग किया जाता है जो इस्तेमाल में आसान है.
ये सभी अनुप्रयोग http://www.vishalon.net पर निःशुल्क डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं.
COMMENTS