भारतीय भाषाओं की तकनीकी रिसोर्स की वेबसाइट - टीडीआईएल को रंगरोगन किया गया है . तो कुछ हिंदी कंप्यूटिंग के औजार मिले. एक और यूनिकोड फ़ॉन्ट ...
भारतीय भाषाओं की तकनीकी रिसोर्स की वेबसाइट - टीडीआईएल को रंगरोगन किया गया है. तो कुछ हिंदी कंप्यूटिंग के औजार मिले. एक और यूनिकोड फ़ॉन्ट कन्वर्टर मिला - जिस्ट डेटा कन्वर्टर - ऑफलाइन संस्करण.
यह कन्वर्टर थोड़ा अजीब चलता है. यह पूरा का पूरा फ़ोल्डर (यानी यदि फ़ोल्डर में 10 फ़ाइलें हैं तो सभी को) को कन्वर्ट करता है. एकल फ़ाइल को चुनने की सुविधा नहीं है. एक फ़ाइल कन्वर्ट करना है, तो भी उसे सोर्स फोल्डर में ही रखना होगा.
इसमें कन्वर्शन की सुविधा केवल कोई दर्जन भर, सीमित मात्रा में, प्रचलति फ़ॉन्टों के लिए ही दी गई है. कुछ बेहद प्रचलित फ़ॉन्ट जैसे कि कृतिदेव 010 को छोड़ दिया गया है (कृतिदेव 011 तथा डेवलिस 010 संकलित है). चाणक्य, शुषा, श्रीलिपि आदि में कन्वर्ट कर सकते हैं. साथ ही यह एकतरफा ही काम करता है - पुराने फ़ॉन्टों से यूनिकोड फ़ॉन्ट में.
इसकी एक सबसे बड़ी खूबी यह है कि कन्वर्शन 100 प्रतिशत शुद्ध होता है और फ़ॉर्मेटिंग आदि बनी रहती है.
डाउनलोड हेतु यहाँ जाएँ - http://tdil-dc.in/index.php?option=com_download&task=showresourceDetails&toolid=1247
COMMENTS