तीन हार्ड डिस्क, आठ पार्टीशन, और तीन ओएस युक्त मेरे डेस्कटॉप के विंडोज 7 में जब विंडोज़ 10 का स्वचालित अपग्रेड कोई तीन बा अज्ञात कारणों से, ...
तीन हार्ड डिस्क, आठ पार्टीशन, और तीन ओएस युक्त मेरे डेस्कटॉप के विंडोज 7 में जब विंडोज़ 10 का स्वचालित अपग्रेड कोई तीन बा अज्ञात कारणों से, अजीब नंबरों के त्रुटि संदेशों के साथ असफल हो गया, तो अंततः गीकी तरीका अपनाया गया.
एनटीलाइट से डाउनलोड की गई सेटअप फ़ाइलों का एक आईएसओ इमेज बनाया गया और फिर उन फ़ाइलों के सहारे स्थानीय अपग्रेड सेटअप चलाया गया.
अबकी बार कहीं-कहीं अटकते, गिरते-पड़ते विंडोज 10 पर अपग्रेड हो ही गया.
विंडोज़ 10 जब पहली बार पूरी तरह बूट हुआ, तो, विंडोज के इतिहास में पहली बार ये हुआ कि आपका अपना डेस्कटॉप, अपनी सेटिंग आदि लगभग वही बने रहे, ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ - नहीं तो नए ओएस सीखने का एक नया लर्निंग कर्व होता था, जिसमें थोड़ा सा समय लगता था. हालांकि स्टार्ट मेनू में लाइव टाइल्स को जोड़ दिया गया है, मगर यह काम का लगता है और आप इसे अपने मनमुताबिक जोड़ घटा सकते हैं.
आइए, देखें कि हमें विंडोज़ 10 में हिंदी में काम करने के लिए क्या और कैसी सेटिंग करनी होगी -
कंट्रोल पैनल या सेटिंग में टाइम एंड लैंगुएज जाएँ. क्लॉक, लैंगुएज एंड रीजन में जाकर लैंगुएज में एड ए लैंगुएज चुनें और हिंदी चुनें. चेंज इनपुट मैथड में जाकर हिंदी कीबोर्ड चुनें. यह आवश्यक लैंगुएज फ़ाइलों को डाउनलोड करेगा और आपके अगले साइन इन के बाद आपका विंडोज 10 कंप्यूटर हिंदी में दिखने लगेगा. इसमें हिंदी का इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड अंतर्निर्मित आता है.
हिंदी भाषा पैक डाउनलोड -
हिंदी भाषा में विंडोज 10 दिखाने की सेटिंग -
हिंदी - कीबोर्ड सेटिंग -
यह अच्छी बात है कि भाषा चुनने के लिए विकल्प में संबंधित भाषा के फ़ॉन्ट में विकल्प उपलब्ध होता है -
यह है विंडोज़ 10 स्टार्ट मेनू हिंदी में - इसका स्टार्ट मेनू -कुछ स्मार्ट हो गया लगता है - जो आपसे कह रहा है - मुझसे कुछ भी पूछें! हाँ, यहाँ पर आप टाइप करेंगे तो उसे यह आपके कंप्यूटर के साथ साथ इंटरनेट पर भी खोज कर आपके सामने पेश करता है.
फ़ाइल एक्सप्लोरर हिंदी में - विंडोज 7 जैसा ही है - कोई परिवर्तन नहीं.
फ़ाइल एक्सप्लोरर - एक और चित्र -
मेनू आदि का हिंदी में स्थानीयकरण स्तर अच्छा है, परंतु अनुवादों की गुणवत्ता कहीं कहीं बहुत ही घटिया है.
यह है एकदम नया, एज़ ब्राउज़र. सीधा-सरल सा परंतु तेज. वास्तविक तेज.
नया एज ब्राउज़र वाकई तेज है. यह मेरे ब्राउज़िंग व्यवहार को ध्यान में रखते हुए दन्न से विकल्प दिखाता है. जैसे ही मैंने इसके एड्रेस बार में r टाइप किया तो इसने रचनाकार को प्रीफ़िल कर दिया - वैसे इस तरह के व्यवहार सभी आधुनिक ब्राउज़रों - क्रोम से लेकर ओपेरा और फायरफाक्स, आदि सभी में मिलते हैं.
यह हिंदी में सीधा-खड़ा अनुवाद है, जिससे लंबे वाक्यांशों को समझने में मुश्किल हो सकती है.
आपको अपनी प्रतिक्रिया देनी है. कल्पना से आपका क्या तात्पर्य होगा, जरा बताएं तो ?
फ़ोटोज़ ऐप्प की हिंदी -
संगीत ऐप्प की हिंदी - कलाकार का अन्वेषण! बढ़िया है!! और आप इतने औपचारिक होकर चयन क्यों करते हैं, सीधे से चुन क्यों नहीं लेते?
संगीत प्लेयर ऐप्प की हिंदी - अगर अभी बजा रहा होता तो प्ले कर रहा से बेहतर होता -
अब आइए, देखते हैं लाइव टाइल में समाचार. अरे, हेडिंग तो समाचार हिंदी में दे रहा है, परंतु मसाला हिंदी में क्यों नहीं है? ओह, अभी अपना विंडोज 10 हिंदी समाचार नहीं समझ पाता है - नो हिंडी न्यूज़ फ़ॉर यू! -
एक बात बहुत अच्छी है, कि विंडोज 10 को आपके स्मार्टफ़ोन से एकीकृत करने के उद्देश्य से खासतौर पर बनाया गया है -
साथ ही, इसमें बहुत सारे पुराने विंडोज प्रोग्राम व हार्डवेयर भी चलते हैं जिनमें पिछले संस्करणों में कंपेटिबिलिटी की समस्या आती थी. मेरा एक ओसीआर इसमें फिर से चलने लगा है.
फ़ैसला - विंडोज़ 10 जल्द ही सब जगह लोकप्रिय हो जाएगा - विंडोज एक्सपी की तरह. वैसे भी, यह विंडोज का, नामकरण वाला अंतिम संस्करण है - अब सब जो भी आएगा, वो अपडेट ही आएगा - ऐसा कंपनी का कहना है. एंड्रायड के जमाने में यदि ऐसा न हुआ तो फिर बाजार से बाहर हो जाने का खतरा भी तो है! नहीं तो क्या हमें यह बड़ा अपग्रेड मुफ़्त में मिलता? कभी नहीं!
COMMENTS