खुशखबरी! रचनाकार http://www.rachanakar.org/ अब गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्प के रूप में उपलब्ध हो गया है . गूगल प्ले स्टोर पर आप रचनाकार या...
खुशखबरी!
रचनाकार http://www.rachanakar.org/ अब गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्प के रूप में उपलब्ध हो गया है.
गूगल प्ले स्टोर पर आप रचनाकार या rachanakar से सर्च करें और इस ऐप्प को इंस्टाल करें.
इस ऐप्प को इंस्टाल करने के बहुत से फायदे नीचे स्क्रीनशॉट से स्पष्ट हो जाएंगे, मगर फिर भी कुछ विशेष आकर्षण हैं -
- रचनाकार में अब तक प्रकाशित रचनाओं पर एक समग्र दृष्टि
- रचनाओं को क्रमित (सार्ट करने या छांटने) करने की अतिरिक्त सुविधा
- नई रचनाएं प्रकाशित होने की सूचना (नोटिफिकेशन)
- रचनाओं की सूची भिन्न तरीके से देखने की सुविधा
- पसंदीदा रचनाओं को छांटने का तेज तरीका आदि.. आदि...
रचनाकार ऐप्प इंस्टाल करें, और साहित्य की दुनिया में खो जाएँ!
यदि आपने अपने मोबाइल या टैबलेट को डिवाइस मैनेजर के जरिए कंप्यूटर से जोड़ रखा है तो आप इस लिंक से भी इस ऐप्प को अपने मोबाइल उपकरण पर इंस्टाल कर सकते हैं -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rachanakar.org
और हाँ, महत्वपूर्ण बात यह कि इस ऐप्प को तकनीक द्रष्टा के श्री विनय प्रजापति ने बनाया है. उन्हें धन्यवाद.
ऐप्प का पहला पेज - जब रचनाकार ऐप्प लोड होता है -
दूसरे पृष्ठ पर आपको श्रेणीवार रचनाओं की सूची दिखाई देती है -
रचनाओं की सूची कई तरीके से देख सकते हैं - यह बिक आइकन वाला रूप है -
यह सूची स्माल आइकन वाला है -
आप इस ऐप्प की सेटिंग कई मनोवांछित तरीके से कर सकते हैं -
रचनाओं को कई तरीके से छांट सकते हैं -
साझा कर सकते हैं, अक्षरों का आकार बदल सकते हैं आदि आदि...
और, अपनी प्रतिक्रिया तो दे ही सकते हैं. अच्छा हो यदि ऐप्प के जरिए दें, या फिर प्ले स्टोर में ऐप्प इंस्टाल कर और उसका अनुभव लेकर रेटिंग दर्ज करें तो और अच्छा.
COMMENTS