विंडोज 8 बुरी तरह फेल हो गया था - कम से कम मेरे लिए तो . मेरे कंप्यूटर में इंस्टाल/प्री-इंस्टाल दर्जनों ऐप्प/ऐप्लिकेशनों को चलाने के लिए न...
विंडोज 8 बुरी तरह फेल हो गया था - कम से कम मेरे लिए तो. मेरे कंप्यूटर में इंस्टाल/प्री-इंस्टाल दर्जनों ऐप्प/ऐप्लिकेशनों को चलाने के लिए न जाने क्या क्या पापड़ बेलने पड़ते थे. वे कहीं से नजर ही नहीं आते थे. ढूंढ-ढांढ कर प्रोग्रामों के शॉर्टकट के डेस्कटॉप आइकन बनाया तो डेस्कटॉप भर गया, और डेस्कटॉप चालू करने के लिए भी आपको एक अदद क्लिक या टैप मारना पड़ता था.
और, किसी एप्लीकेशन के खुलने पर उसे बंद करने का तो साला कोई विकल्प ही नहीं होता था. पता नहीं वो कहाँ जा कर मर जाता था या जिंदा रहता था. (
ख़ैर, जो हो, अब विंडोज 10 के साथ मुझे मेरा पुराना डेस्कटॉप व स्टार्ट मेनू मिल गया. और न केवल यही, बल्कि बड़े काम का टास्कबार फुल्ली रीलोडेड भी वापस मिल गया.
जैसा कि आप जानते हैं, यदि आप विंडोज 7 या बाद के संस्करण उपयोग में ले रहे हैं, तो विंडोज 10 को आप साल भर तक मुफ्त में पा सकते हैं - मुफ़्त अपग्रेड के रूप में.
विंडोज 10 की और मुख्य बातें हैं -
- घोषित रूप से यह विंडोज का आखिरी वर्जन होगा - यानी कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा, और यदि आपने यह विंडोज ले लिया या मुफ़्त अपग्रेड कर विंडोज 10 प्राप्त कर लिया तो भविष्य के तमाम अपग्रेड आपको मुफ़्त मिलेंगे.
- पब्लिक डिमांड पर इसमें स्टार्ट मेनू, टास्कबार आदि को वापस लाया गया है.
- एकदम नया वेब ब्राउजर एज लाया गया है जो कि इंटरनेट को ज्यादा तेज ज्यादा अच्छा चलाने का दावा करता है. देखें, जनता की नजर में यह चढ़ता है या नहीं.
- गीत-संगीत, वीडियो और ऑनलाइन मनोरंजन सामग्री प्रस्तुत करने के लिए अंतर्निर्मित ऐप्प हैं, जो बढ़िया चलते हैं. पीडीएफ जैसी तमाम अन्य फ़ाइलों को देखने की अंतर्निर्मित सुविधा भी है.
- टास्क बार से सीधे ही कंप्यूटर में या ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं
- इसमें एक बड़ी सुविधा है कि आप अपने विंडोज फ़ोन या टैबलेट को डेस्कटॉप (एक अतिरिक्त) के रूप में उपयोग में ले सकते हैं.
- यदि आपके उपकरण में हार्डवेयर हो तो, अब आपको सुरक्षा के लिए पासवर्ड की निर्भरता से मुक्ति मिल सकती है. बायोमैट्रिक सुरक्षा के तहत आपकी उंगलियों के निशान, चेहरा पहचान, और या ऑखों की पुतलियों - आइरिस- पहचान से पासवर्ड का काम लिया जा सकता है.
- गेमिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी है - एक्सबाक्स लाइव को विंडोज 10 में समाहित किया गया है.
- इसका ऑप्टीमाइज़्ड डायरेक्टएक्स12 , नए पुराने सभी तरह के हार्डवेयरों को बेहतर तरीके से उपयोग में ले सकेगा.
- यूनिवर्सल ऐप्प सिस्टम लागू किया गया है - एक ऐप्प इंस्टाल करने पर यह आपके खाते से जुड़े सभी उपकरणों पर उपलब्ध होगा.
और हाँ, अपना प्यारा सॉलिटेयर और माइन-स्वीपर भी वापस आ गया है.
अगली पोस्टों में हम इसकी हिंदी करेंगे - यानी हिंदी में काम करने संबंधी सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे.
COMMENTS