यहाँ, डिनर के साथ लिए जाने वाले जाम की बात नहीं हो रही है. दुनिया में भोपाल ही एकमात्र ऐसा शहर है जहाँ रात में, ऑफ पीक अवर में, जब जनत...
यहाँ, डिनर के साथ लिए जाने वाले जाम की बात नहीं हो रही है.
दुनिया में भोपाल ही एकमात्र ऐसा शहर है जहाँ रात में, ऑफ पीक अवर में, जब जनता सो रही होती है, तब वाहनों का जाम होता है.
दरअसल यहां बीआरटीएस कॉरिडोर बनाया गया है जिसमें बसें दिन में चलती हैं. अन्य वाहनों का इस लेन में प्रवेश वर्जित है .
और रात में चूंकि बसें नहीं चलतीं, लिहाजा लेन खाली रहती थीं तो कुछ भाई लोग इस लेन में रेसिंग करने लगे. जाहिर है कुछ लोगों की मौत हो गई.
अब, भोपाल की मूर्ख नौकरशाही ने नया, नायाब तरीका निकाला. बीआरटीएस लेन को रात ११ बजे के बाद चैनल गेट लगा कर बंद करना चालू कर दिया.
है ना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने लायक कारनामा?
और हाँ, दुनिया में भोपाल ही एकमात्र ऐसा शहर होगा, जहाँ की सड़कों को सुरक्षा के लिहाज से रात में तालाबंद कर दिया जाता है! इस नायाब खोज के लिए तो यहाँ की नौकरशाही/अफसरशाही नोबुल पुरस्कार से सम्मान करने लायक है!
COMMENTS