अब आपको हिंदी ओसीआर की सुविधा ऑनलाइन मिल गई है . वह भी बहुत ही उम्दा. गूगल डिस्क के सौजन्य से. यदि आपकी हिंदी की इमेज फ़ाइल या पीडीएफ़ फ़ाइ...
अब आपको हिंदी ओसीआर की सुविधा ऑनलाइन मिल गई है. वह भी बहुत ही उम्दा. गूगल डिस्क के सौजन्य से. यदि आपकी हिंदी की इमेज फ़ाइल या पीडीएफ़ फ़ाइल की गुणवत्ता अच्छी है तो आपको लगभग 99% शुद्धता का ओसीआर किया यूनिकोड (जैसे कि मंगल फ़ॉन्ट में ) टैक्स्ट मिल सकता है जिसका उपयोग आप अन्यत्र कर सकते हैं.
कैसे करें?
गूगल डिस्क (अंग्रेज़ी में गूगल ड्राइव) पर जाएं. आपका जीमेल खाता होना चाहिए. वहाँ नया पर क्लिक करें.
अपनी हिंदी की इमेज फ़ाइल या पीडीएफ फ़ाइल अपलोड करें.
अपलोड होने के बाद उस इमेज पर दायाँ क्लिक करें, इसमें खोलें > गूगल दस्तावेज़ चुनें.
आपकी इमेज फ़ाइल गूगल दस्तावेज़ के साथ खुलेगी. इमेज / पीडीएफ फ़ाइल के नीचे हिंदी टैक्स्ट यूनिकोड में आपको मिलेगा. इंस्टैंट. जैसा चाहें उपयोग करें.
ऊपर इमेज फ़ाइल है, नीचे यूनिकोड में टैक्स्ट.
रचनाकार पर यहाँ - http://www.rachanakar.org/2015/05/lav-par-diskaunt.html प्रकाशित आलोक पुराणिक का व्यंग्य - लव पर डिस्कांउट इसी विधि से डिजिटाइज कर प्रकाशित की गई है.
बेस्ट, हिंदी ओसीआर!
COMMENTS